नई दिल्ली. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस दीवाली बीजेपी ने अपने नेताओं को अनधिकृत कॉलोनियों में जाकर दिवाली मनाने और वहां रह रहे लोगों को त्योहार की बधाई देने के निर्देश दिए हैं. हाल ही में मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया है. ऐसा होने पर करीब 40 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा.
इस बात को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के लोगों को इसकी जानकारी मिले भाजपा ने अपने नेताओं को दिवाली पर अनाधिकृत कॉलोनियों में जाने के निर्देश दिए हैं. जिन उम्मीदवारों को दिल्ली विधानसभा के लिए टिकट चाहिए या पदाधिकारी हैं उन्हें अनाधिकृत कॉलोनियों के हर घर में जाकर दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए कहा गया है.
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने नेताओं को अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिए गए हैं. भाजपा को आशंका है कि इस ऐतिहासिक निर्णय का श्रेय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया जा सकता है. इसलिए पार्टी ने अपने नेताओं को अनधिकृत कॉलोनियों में जाने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं.
Also Read,ये भी पढ़ें– Diwali 2019: दीवाली पर ये सावधानियां बरतकर आप खुद को और अपनी फैमिली को एयर पॉल्यूशन से बचा सकते हैं, जानें क्या करें और क्या न करें
पार्टी ने सभी नेताओं को अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के साथ दिवाली मनाने के लिए कहा है. इसके अलावा नेता सार्वजनिक बैठकों का आयोजन करेंगे और डोर टू डोर जाकर 1728 अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को कैबिनेट के फैसले के बारे में पूरी जानकारी देंगे. जिन्हें मंत्रिमंडल द्वारा जल्द ही नियमित किया जाएगा.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार नेताओं को शनिवार से अपने निर्वाचन क्षेत्रों की अनधिकृत कॉलोनियों में कम से कम चार घंटे बिताने के लिए भी कहा गया है. बीजेपी लगभग दो दशकों से दिल्ली की सत्ता से दूर है. अब भाजपा दिल्ली में अपनी सत्ता की चाबी अपने हाथों में लेने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…