नई दिल्ली. BJP Leaders On Nathuram Godse: नाथुराम गोडसे पर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी को लेकर पार्टी के अंदर और बाहर घमासान मचा हुआ है. हाल ही में बीजेपी से जुड़ी और भोपाल लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा गुरुवार को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को देशभक्त बताने पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खासे नाराज बताए जा रहे हैं. अमित शाह ने शुक्रवार को इस मामले में नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई की बात कही. यही नहीं, साध्वी प्रज्ञा के बयान का समर्थन करने वाले केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े और कर्नाटक से बीजेपी के सांसद नलिन कुमार कटील द्वारा नाथुराम गोडसे को लेकर दिए बयान को अनुशासन समिति के पास भेजने का फैसला किया. साथ ही इस मामले में 10 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
शुक्रवार सुबह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा- बीते 2 दिनों में अनंत कुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलिन कटील के जो बयान आएं हैं, वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है. इनलोगों ने अपने बयान वापस लिए हैं और माफी भी मांगी है. फिर भी सार्वजनिक जीवन और भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है. अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गई है.
मालूम हो कि बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार को कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे देशभक्त थे. साध्वी प्रज्ञा के इस बयान के बाद हंगामा मच गया. विपक्षी दलों के साथ ही देश-विदेश से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं. काफी विवाद के बाद बीजेपी ने इस मामले में साध्वी प्रज्ञा से माफी मांगने को कहा जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांगी.
इसके बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने साध्वी प्रज्ञा के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि नाथुराम गोडसे को देशभक्त बताने वालीं साध्वी प्रज्ञा को माफी मांगने की जरूरत नहीं है. अनंत हेगड़े ने कहा कि मैं खुश हूं कि करीब 7 दशक बाद आज की नई पीढ़ी इस मुद्दे पर चर्चा कर रही है.
बीजेपी नेताओं द्वारा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे का महिमामंडन करने का सिलसिला यहीं नहीं रुका, बीजेपी के कर्नाटक के एक सांसद नलिन कटील ने गुरुवार को कहा कि नाथुराम गोडसे ने एक को मारा, कसाब ने 72 को मारा, राजीव गांधी ने 17 हजार को मारा. अब आप खुद तय कर लो कि कौन ज्यादा क्रूर है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह मामला गरमा गया है और बीजेपी की फजीहत हो रही है.
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…