जयपुरः पिछले दिनों राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा की करारी हार के बाद सीएम वसुंधरा राजे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पार्टी में उनके खिलाफ बगावत के सुर तेज होने लगे हैं. जिसके चलते पार्टी के नेता वसुंधरा राजे के सीएम पद से हटाने की मांग करने लगे हैं. कोटा जिला ओबीसी सेल के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिख कर वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के इस्तीफे की मांग की है.
चौधरी ने पत्र में वसुंधरा राजे पर मनमानी का आरोप लगाते हुए लिखा है कि वसुंधरा ने पार्टी को हार के मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है. जिससे हर वर्ग के अंदर आक्रोश पनप रहा है, कार्यकर्ता सूबे में बदलाव चाहते हैं. उन्होंने ने लिखा है सूबे में पार्टी के हार से कार्यकर्ता वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी से खासा नाराज हैं. उन्होंने दो टूक कहा है कि इन पर त्वरित कार्रवाई जरूरी है.
बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान में हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है. कांग्रेस ने दो लोकसभा औप एक विधानसभा सीट पर कब्जा जमाते हुए बीजेपी को खाता तक नहीं खोलने दिया. जिस रविवार को राज्य की सीएम वसुंधरा राजे ने रविवार को कहा था कि हार से निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि हमें इससे सबक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में जुटने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बीजेपी साफ, हाथ को जनता का साथ: कांग्रेस ने 2 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट का उपचुनाव जीता
अलवर और अजमेर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार, ये था राहुल गांधी का विनिंग फॉर्मूला
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…