Advertisement

Demand For Ayodhya Ram Mandir Ordinance: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस पर सुनवाई टली तो सोशल मीडिया पर बोले भाजपा समर्थक- अध्यादेश से राम मंदिर बनाए मोदी सरकार

Bring Ordinance For Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर मामले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई को जनवरी 2019 तक के लिए टाल दिया गया है. जिसके बाद ट्विटर पर #AyodhyaRamMandir, #Ordinance4RamMandir और #BringOrdinanceForRamMandir जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. बीजेपी नेता और पार्टी समर्थक खुद राम मंदिर बनाने को लेकर मोदी सरकार से अध्यादेश लाने की मांग करने लगे.

Advertisement
Demand For Ayodhya Ram Mandir Ordinance: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस पर सुनवाई टली तो सोशल मीडिया पर बोले भाजपा समर्थक- अध्यादेश से राम मंदिर बनाए मोदी सरकार
  • October 29, 2018 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः Bring Ordinance For Ram Mandir: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम मंदिर मामले की सुनवाई को जनवरी 2019 तक के लिए टाल दिया है. सुनवाई टाले जाने के बाद ट्विटर पर #AyodhyaRamMandir, #Ordinance4RamMandir और #BringOrdinanceForRamMandir हैशटैग ट्रेंड करने लगे. बीजेपी नेता और पार्टी समर्थक खुद अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर मोदी सरकार से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं. बताते चलें कि सोमवार को महज तीन मिनट चली सुनवाई को अगले तीन महीने के लिए टाल दिया गया. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय बेंच मामले को सुन रही है.

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया, ‘राम मंदिर देश के 100 करोड़ भारतीयों के श्रद्धा का विषय है, अगर कोर्ट के पास 100 करोड़ हिन्दुओं के लिए समय नहीं है तो अब समय आ गया है सरकार को कानून बना के भव्य राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए.’ बीजेपी प्रवक्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करता हूं कि राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाया जाए.’ बीजेपी समर्थक अंकित जैन लिखते हैं, ‘सभी बीजेपी सांसदों को अपने मतदाताओं के लिए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना चाहिए. लोकतंत्र में मत करने की ताकत सबसे सर्वोच्च है.’

बीजेपी वॉलंटियर और सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट विकास पांडे लिखते हैं कि राम मंदिर मामले में निर्णय में देरी होने के पीछे आशीर्वाद छुपा है. राम मंदिर बनाने का क्रेडिट कोर्ट को क्यों दिया जाना चाहिए. यह हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को मिलना चाहिए. वकील प्रशांत उमराव पटेल लिखते हैं कि दिवाली पर राम मंदिर को लेकर अध्यादेश लाए जाने का ऐलान हो सकता है और इसे लेकर अयोध्या में जश्न होगा. आईस हॉकी इंडिया के सचिव वेदांक सिंह लिखते हैं कि जब एससी-एसटी एक्ट के लिए विशेष अध्यादेश लाया जा सकता है तो फिर राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश क्यों नहीं लाया जा सकता. आरएसएस के सदस्य एसजी सूर्या लिखते हैं कि सभी को अब राम मंदिर निर्माण को अध्यादेश लाने के लिए एक साथ हाथ बढ़ाने होंगे. कर्नाटक बीजेपी युवा इकाई के महासचिव तेजस्वी सूर्या लिखते हैं कि अब वक्त आ गया है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अध्यादेश लाया जाए. नीचे देखें, बीजेपी नेताओं और समर्थकों के राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार से अध्यादेश लाए जाने की मांग को लेकर ट्वीट्सः

https://twitter.com/indiantweeter/status/1056806343116492800

https://twitter.com/ippatel/status/1056830342655500290

https://twitter.com/VedankSingh/status/1056812048351297536

https://twitter.com/me_sourish/status/1056821651109638147

https://twitter.com/SachinSanghe/status/1056831736737419269

Ayodhya Mandir Case Hearing Adjourned LIVE Reactions: जनवरी 2019 में होगी अयोध्या में राम मंदिर केस की सुनवाई, असदुद्दीन ओवैसी का चैलेंज- दम है तो अध्यादेश लाकर दिखाए मोदी सरकार

 

Tags

Advertisement