Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सुब्रमण्यम स्वामी ने SC में याचिका दायर कर की राम मंदिर में पूजा का अधिकार देने की मांग, कहा- पूजा का अधिकार संपत्ति से बड़ा

सुब्रमण्यम स्वामी ने SC में याचिका दायर कर की राम मंदिर में पूजा का अधिकार देने की मांग, कहा- पूजा का अधिकार संपत्ति से बड़ा

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या राम जन्मभूमि में पूजा के अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर दायर की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है. जिस पर CJI दीपक मिश्रा ने इस मामले को किसी और दिन मेंशन करने को कहा.

Advertisement
subramanian swamy
  • April 23, 2018 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की. स्वामी ने याचिका दाखिल कर मांग है की है कि अयोध्या राम जन्मभूमि में पूजा के अधिकार दिया जाए. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने इस मामले को किसी और दिन मेंशन करने को कहा. वहीं अयोध्या मुख्य मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी याचिका को मुख्य मामले से अलग कर दिया था.

बता दें कि स्वामी ने याचिका में कहा था कि सम्पत्ति के अधिकार को लेकर मुकदमा नहीं है, लेकिन पूजा करने का अधिकार मुझे है, प्रत्येक हिन्दू को है. पूजा का अधिकार सम्पत्ति के अधिकार से ऊपर है. जिसके चलते पूजा करने का अधिकार मिलना चाहिए. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस मामले को किसी और दिन मेंशन किया जाए.

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी की याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इंकार कर दिया था. प्रधान न्यायाधीश टी.एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि ‘आप (स्वामी) महज एक पक्ष हैं और आपकी याचिका दूसरे असंतुष्ट पक्षों के साथ ही सुनी जाएगी.’ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या के विवादित स्थल पर आने वाले भक्तों के लिए पीने का पानी व शौचालय की सुविधा दिए जाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत, कहा- भारत के मुस्लिम समुदाय ने नहीं तोड़ा था मंदिर

कर्नाटक चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम बताने वाले BJP विधायक संजय पाटिल पर FIR दर्ज

Tags

Advertisement