नई दिल्लीः पिछले दिनों हुए चुनाव में ईवीएम पर काफी सवाल उठाए गए थे. देश के कई हिस्सों से वोटिंग मशीन में हो रही छेड़छाड़ की खबरें आई थी जिसके चलते विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर चुनाव के दौरान कई आरोप भी लगाए थे. इन सब को देखते हुए भाजपा के महासचिव ने कहा कि यदि विपक्षी पार्टियों को इवीएम से एतराज है तो बैलट पेपर के जरिए चुनाव करने पर एक बार फिर विचार किया जा सकता है.
राम माधव ने कहा कि मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहता हूं कि ईवीएम से चुनाव कराने का फैसला चर्चा के बाद सबकी सहमति से लिया गया था. अब यदि पार्टी को लगता है कि हमें बैलट पेपर पर वापस जाना चाहिए तो इस पर उचित चर्चा के बाद हम इस पर विचार कर सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस ने अपने 84 वें महाधिवेशन के दौरान बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराए जाने की पुरानी व्यवस्था को लागू करने की बात कही थी.
पार्टी ने कहा था कि बैलट पेपर से चुनाव आवश्यक है कि क्योंकि जनमत के विपरीत परिणामों में हेराफेरी करने के लिए ईवीएम से दुरुपयोग करने की आशंका है. बता दें कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल बीजेपी पर चुनाव के दौरान ईवीएम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती रही है. जिसके बाद बीजेपी के महासचिव ने ईवीएम को लेकर यह बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य से ज्यादा करने को तैयार, जनता को समझाएंगे- राम माधव
त्रिपुरा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील देवधर बोले, राज्य में बीफ बैन संभव नहीं
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…