कांग्रेस के महाधिवेशन में पार्टी ने एक बार फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात दोहराई थी. जिस पर बीजेपी की तरफ से महासचिव राम माधव ने बयान दिया कि अगर कांग्रेस चाहे तो चर्चा के बाद हम ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव पर लौट सकते हैं. बता दें कि पिछले दिनों हुए चुनाव में देश के कई हिस्सों से ईवीएम से छेड़छाड़ की खबरें आई थीं.
नई दिल्लीः पिछले दिनों हुए चुनाव में ईवीएम पर काफी सवाल उठाए गए थे. देश के कई हिस्सों से वोटिंग मशीन में हो रही छेड़छाड़ की खबरें आई थी जिसके चलते विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर चुनाव के दौरान कई आरोप भी लगाए थे. इन सब को देखते हुए भाजपा के महासचिव ने कहा कि यदि विपक्षी पार्टियों को इवीएम से एतराज है तो बैलट पेपर के जरिए चुनाव करने पर एक बार फिर विचार किया जा सकता है.
राम माधव ने कहा कि मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहता हूं कि ईवीएम से चुनाव कराने का फैसला चर्चा के बाद सबकी सहमति से लिया गया था. अब यदि पार्टी को लगता है कि हमें बैलट पेपर पर वापस जाना चाहिए तो इस पर उचित चर्चा के बाद हम इस पर विचार कर सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस ने अपने 84 वें महाधिवेशन के दौरान बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराए जाने की पुरानी व्यवस्था को लागू करने की बात कही थी.
I would like to remind Congress that the decision to shift from paper ballots to EVMs was taken because of a larger consensus. Now today, if every party think that we should return to paper ballots again, after due discussion, we can consider: Ram Madhav, BJP General Secretary pic.twitter.com/nqzf2zVOWQ
— ANI (@ANI) March 17, 2018
पार्टी ने कहा था कि बैलट पेपर से चुनाव आवश्यक है कि क्योंकि जनमत के विपरीत परिणामों में हेराफेरी करने के लिए ईवीएम से दुरुपयोग करने की आशंका है. बता दें कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल बीजेपी पर चुनाव के दौरान ईवीएम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती रही है. जिसके बाद बीजेपी के महासचिव ने ईवीएम को लेकर यह बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य से ज्यादा करने को तैयार, जनता को समझाएंगे- राम माधव
त्रिपुरा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील देवधर बोले, राज्य में बीफ बैन संभव नहीं