Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, अमित शाह से बात करने के बाद ही दूंगा राज्यसभा चुनाव में वोट

बीजेपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, अमित शाह से बात करने के बाद ही दूंगा राज्यसभा चुनाव में वोट

यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि अमित शाह से बात करने के बाद वह राज्यसभा चुनाव को लेकर फैसला करेंगे. बता दें कि राजभर अगर साथ नहीं देते तो भाजपा के पास 24 विधायक ही रह जाएंगे.

Advertisement
OP Rajbhar
  • March 19, 2018 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः यूपी की योगी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को बीजेपी से नाराजगी जाहिर की. राजभर का कहना है सरकार में मंत्री होते हुए भी उनकी उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी ने अपने रुख पर फैसला अभी नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह से बात करने के बाद ही वह मानेंगे.

बता दें कि भाजपा को अपने नौवें उम्मीदवार को राज्यसभा में भेजने के लिए 37 वोट चाहिए जबकि उसके पास सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार विधायकों समेत 28 वोट हैं. राजभर अगर साथ नहीं देते तो भाजपा के पास 24 विधायक ही रह जाएंगे. ओपी राजभर का कहना है कि ‘यदि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मेरी बात नहीं हुई तो मैं राज्यसभा चुनावों का बहिष्कार कर दूंगा.’

राजभर का कहना है कि हम अभी से कैसे बता सकते हैं कि अगले राज्यसभा चुनाव में हम भाजपा को वोट देंगे या किसी अन्य पार्टी को. हमने अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है.’

यह भी पढ़ें- अखिलेश, मायावती और राहुल साथ लड़े तो 2019 में यूपी की 24 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी !

भारतीय राजनीति का बदलता समीकरण और 2019 लोकसभा चुनाव के बड़े मुद्दे

 

Tags

Advertisement