महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में सियासी घमासान लगातार जारी है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे अपने प्रवक्ता के जरिए मुद्दों को भटकाने में माहिर हैं. मुद्दों को भटकाने के लिए ये सारे हथकंडे अपनाना ठाकरे की खासियत है. आगे कहा कि जवाब पहले ये दो कि,सबसे […]
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में सियासी घमासान लगातार जारी है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे अपने प्रवक्ता के जरिए मुद्दों को भटकाने में माहिर हैं. मुद्दों को भटकाने के लिए ये सारे हथकंडे अपनाना ठाकरे की खासियत है. आगे कहा कि जवाब पहले ये दो कि,सबसे पहले क्या एक विधायक और सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार होता है?
बता दें कि महाराष्ट्र में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति की गिरफ्तारी के बाद से सियासी घमासान तेज है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा, वहीं संजय राउत ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. संजय राउत ने जहां किरीट सोमैया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला, वहीं किरीट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस उद्धव ठाकरे के दबाव में काम कर रही है. किरीट ने कहा है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि उद्धव ठाकरे और पुलिस कमिश्नर संजय पांडे मेरी मनसुख जैसी ही हालत करना चाहते हैं.
इसी बीच संजय राउत ने किरीट पर हमला बोलते हुए कहा कि किरीट ज्यादा न बोलें वरना मैं उनके मुंह में कागज डाल दूंगा. संजय राउत ने कहा कि किरीट सोमैया आईएनएस विक्रांत चंदा घोटाला मामले में आरोपी हैं. उन्होंने देश को गुमराह किया है, अगर जनता ने ऐसे लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया है तो बीजेपी को चोट नहीं पहुंचनी चाहिए. ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी.