कर्नाटक के मुंख्यमंत्री पद की शपथग्रहण से पहले बीजेपी ने कांग्रेस-जेडीएस पर तगड़ा हमला बोला है. बीजेपी के नेता व पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि ये गठबंधन लालच, भूख और सत्ता का गठबंधन है. बता दें आज के शपथग्रहण कार्यक्रम में एचडी कुमारस्वामी सीएम पद और जी परमेश्वर डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे.
बेंगलुरु. कर्नाटक में आज जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जहां एच डी कुमारस्वामी मुंख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस शपथग्रहण से पहले बीजेपी नेता व पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस-जेडीएस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन ज्यादा समय तक टिकने वाला नहीं है क्योंकि ये गठबंधन सत्ता, लालच और भूख की वजह से बना है.
मीडिया से बातचीत करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस सत्ता की भूखी है उनका ये गठबंधन सत्ता, लालच और भूख पर आधारित है. उन्होंने चुनौति देते हुए कहा कि इस गठबंधन की सरकार तीन महीने से ज्यादा टिक नहीं पाएगी. बता दें कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद राज्यपाल के न्योते पर बीजेपी ने सरकार बनाई थी जिसमें बीएस येदियुरप्पा मुंख्यमंत्री बने थे. कांग्रेस-जेडीएस ने इस मामले के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद शीर्ष न्यायालय ने बीते शनिवार 4 बजे बीजेपी को फ्लोर टेस्ट के जरिए बहुमत साबित करने का आदेश दिया था.
बता दें आज जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. जेडीएस कांग्रेस गठबंधन में उपमुंख्यमंत्री जी परमेश्वर उप होंगे. वहीं इस गठबंधन में 22:12 फॉर्मूले के तहत दोनों के बीच समझौता हुआ है जिसमें कांग्रेस 22 और जेडीएस के 12 मंत्री होंगे. से विधानसभा के स्पीकर बनाया जाएगा. जबकि डिप्टी स्पीकर जेडीएस से होगा. आज हो रहे शपथ समारोह में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुंख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और एक्टर व राजनेता कमल हासन भी शामिल होंगे.