Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चुनाव आयोग से पहले बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बता दी कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख

चुनाव आयोग से पहले बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बता दी कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख

Karnataka Assembly Elections 2018 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव और मतगणना की तारीख के ऐलान से पहले ही बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर वोटिंग और काउंटिंग की तारीख का ऐलान कर दिया. चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने इसकी जांच की बात कही है. बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
BJP IT Cell Head Amit Malviya
  • March 27, 2018 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत चुनाव की तारीख को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे मगर उससे पहले ही बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने चुनाव की तारीख को लेकर एक ट्वीट कर डाला. मालवीय ने ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी और 18 मई को काउंटिंग, जबकि दूसरी तरफ चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत मीडिया को संबोधित ही कर रहे थे और तब तक उन्होंने चुनाव और नतीजे की तारीख का ऐलान भी नहीं किया था.

अमित मालवीय ने मंगलवार सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग और 18 मई को मतगणना होगी.’ मालवीय ने जिस समय ट्वीट किया उस समय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत चुनाव की तैयारियों, ईवीएम, केंद्रों की संख्या, सुरक्षा और आचार संहिता का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने उस वक्त तक न ही चुनाव और न ही मतगणना की तारीख बताई थी और दूसरी ओर मालवीय ने ट्वीट कर दिया.

अमित मालवीय के ट्वीट की जानकारी जब चुनाव आयोग को मिली तो ओपी रावत ने इसे गंभीर बताते हुए जांच की बात कही. चुनाव आयुक्त ने कहा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. मालवीय के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे. लोग उनसे पूछने लगे कि उन्हें चुनाव की तारीख के बारे में कैसे पता चला. जिसके बाद मालवीय ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. हालांकि तब तक कुछ लोगों ने मालवीय के ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को सिंगल फेज वोटिंग होगी और 15 मई को काउंटिंग होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, 17 से 24 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन भर सकते हैं. इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जिसके बाद 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.

डेटा लीक के आरोपों के बाद प्ले स्टोर से डिलीट हुआ कांग्रेस का ऐप, BJP ने पूछा- क्या छुपा रही कांग्रेस?

Tags

Advertisement