बीजेपी के नेता और आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने जवाहर लाल नेहरू की तस्वीरों का एक कोलाज ट्वीट पर शेयर किया. इन तस्वीरों के जरिए अमित ने हार्दिक पटेल में जवाहर लाल नेहरू का डीएनए बताया. लेकिन वो इस बयान को लेकर खुद ही फंस गए. क्योंकि इन तस्वीरों में नेहरू के साथ उनकी बहन और भांजी थीं.
नई दिल्ली. बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय अपनी चाल का खुद ही शिकार होते नजर आए. दरअसल अमित मालवीय ने हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी आने के बाद उनकी तुलना कांग्रेस से की. अमित ने हार्दिक पटेल की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से की. अमित ने हार्दिक पटेल में जवाहरल लाल नेहरू का डीएनए बताया. लेकिन गड़बड़ तब हुई जब उन्हे पता चला कि जिस रंगरली को वो साबित करने की कोशिश कर रहे थे उसमें कुछ और ही राज निकला.
दरअसल बीजेपी के नेता और आईटी सेल हेड ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की कई फोटोज का कोलाज बना कर ट्वीट किया. इस फोटो में नेहरू के साथ कुछ महिलाएं दिख रही थी जिसे लेकर अमित ने ट्वीट किया कि ऐसा लगता है कि हार्दिक में नेहरू का डीएनए ज्यादा है. लेकिन अमित को मुंह के बल की खानी पड़ी जब पता चला जवाहर लाल नेहरू के साथ इन तस्वीरों में कोई दूसरी महिलाएं नहीं बल्कि नेहरू की अपनी बहनों और भांझियां हैं. और नेहरू ने बड़े स्नेह के साथ अपनी बहनों को इन तस्वीरों में गले लगा रखा है.
https://twitter.com/malviyamit/status/930807583136415744
अमित के द्वारा ट्वीटर पर साझा की गई तस्वीरों में नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी सहगल और मृणालिनी साराभाई हैं. यह फोटो उस वक्त की है कि जब 1948 में एक परफॉर्मेंस के बाद मृणालिनी को नेहरू बधाई देते हैं. इसी कोलाज में एक तस्वीर में नेहरू की भांझी नयनतारा हैं. गौरतलब है कि हाल में ही कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने हार्दिक की सेक्स सीडी वायरल होने पर हार्दिक में बीजेपी के सरदार वल्लभ भाई पटेल का डीएनए बताया था. जिसका कटाक्ष करने की कोशिश में अमित ने ये कोलाज ट्वीटर पर शेयर किया होगा.
Feeling sorry for sisters & daughters of those who can stoop2 this level of public discourse.
my sanskaar does not permit me to counter this https://t.co/Sbg2x5Uk4S— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) November 15, 2017
अमिताभ बच्चन के बाद अब शाहरुख खान भी पेपर पर बन गए किसान !
गुजरात में 40% से 60% बीजेपी MLA के टिकट काटकर अमित शाह काटेंगे सत्ता विरोधी लहर !