कांग्रेस के चुनाव निशान पर घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को बदलने की अपील चुनाव आयोग से की है.
नई दिल्ली. बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के चिन्ह ‘हाथ’ को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने चुनाव आयोग से कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह को बदलने की अपील की है. अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि किसी भी पार्टी को शरीर के किसी भी अंग का चुनाव चिन्ह नहीं मिलना चाहिए. अश्विनी उपाध्याय ने अपनी अर्जी में कहा है कि अगर कांग्रेस के चुनाव निशान हाथ के पंजे को नहीं बदला गया तो ये संविधान और रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट के अनुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का उल्लंघन होगा. जोकि पहले से होता रहा है.
इस मामले में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने छह पेज की याचिका डाली है. छह पेज वाली इस याचिका में कहा है कि चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर 100 मीटर की दूरी तक चुनाव चिन्ह का प्रदर्शन जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 और चुनाव आचार संहिता के नियम चार का उल्लंघन है. इसलिए कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ‘हाथ का पंजा’ रद किया जाना चाहिए. उन्होंने ऐसी ही एक घटना का हवाला देते हुए बताया कि 2007 में एमसीडी के चुनाव में दिल्ली के तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष रामबाबू शर्मा को इसी आधार पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया था.
वहीं इस मामले में चुनाव आयोग मुख्तार अब्बास नकवी भी चुनाव आयोग पहुंचे हैं. इस दौरान नकवी ने कहा कि राहुल का यह बयान मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का वॉयलेशन है, ऐसे में कांग्रेस सिंबल सीज होना ही चाहिए. चुनाव आयोग में मुलाकात के बाद नकवी ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि उन्होंने इस बयान को बहुत गंभीरता से लिया है और इस पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.