केजरीवाल ने पूछा, क्या- गुजरात चुनाव में अमित शाह को सीएम फेस बनाना चाहती है भाजपा?

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भाजपा से बड़ा सवाल पूछ लिया है. उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा- ‘आम आदमी पार्टी गुजरात में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है. क्या ये सच है कि आगामी विधानसभा चुनाव […]

Advertisement
केजरीवाल ने पूछा, क्या- गुजरात चुनाव में अमित शाह को सीएम फेस बनाना चाहती है भाजपा?

Aanchal Pandey

  • August 4, 2022 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भाजपा से बड़ा सवाल पूछ लिया है. उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा- ‘आम आदमी पार्टी गुजरात में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है. क्या ये सच है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने जा रही है? भूपेंद्रभाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज है?

बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, अब राज्य में AAP इस बार पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. यही वजह है कि AAP संयोजक केजरीवाल लगातार गुजरात का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसके साथ पंजाब में AAP की सरकार बनने के बाद योजनाओं के धरातल पर लाने के दावे किए जा रहे हैं. केजरीवाल गुजरात में भी अपना दिल्ली मॉडल पेश कर रहे हैं.

उम्मीदवारों की सूची जारी की

बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जो इस प्रकार है:

1- राजकोट सदर से वशरम सगाठिया
2- छोटा उदयपुर से अर्जुन रथवा
3- कामरेज से राम धड़ूक
4- सोमनाथ से जगमल वाला
5- गरीयाढर से सुधीर वघानी
6- बेचरजी से सागर रबाड़ी
7- बारडोली से राजेंद्र सोलंकी
8- दक्षिण राजकोट से शिवलाल बरासिया
9- दियोदर से भेमा भाई चौधरी
10- नरोड़ा से ओमप्रकाश तिवारी’

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आम आदमी पार्टी जिस फॉर्मूले के जरिए पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई है, उसी फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भी सियासी बिसात बिछा रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक तरफ गुजरात का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लोक लुभावने वादों की भी झड़ी लगा दी है, केजरीवाल अपने इन्हीं वादों के जरिए सियासी माहौल बना रहे हैं. केजरीवाल 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही युवाओं को रोजगार की गारंटी और 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता के वादे के सहारे गुजरात में सियासी एजेंडा सेट कर रहे हैं.

 

राहुल गांधी का संघ पर निशाना, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया तिरंगा, वो चला रहे हैं ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम

Advertisement