Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP Gets Haryana 5 Independent Candidate Support: हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के आसार, 5 निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद अब बहुमत के लिए बस एक एमएलए की जरूरत, कांग्रेस-जेजेपी को झटका

BJP Gets Haryana 5 Independent Candidate Support: हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के आसार, 5 निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद अब बहुमत के लिए बस एक एमएलए की जरूरत, कांग्रेस-जेजेपी को झटका

BJP Gets Haryana 5 Independent Candidate Support, haryana me BJP ko mila nirdaliye vidhayako ka samarthan: हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के आसार लग रहे हैं. दरअसल हरियाणा में जीते 5 निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद बीजेपी को अब बहुमत के लिए बस एक एमएलए की जरूरत है. इसी से कांग्रेस-जेजेपी को झटका लगा है. जेजेपी किंगमेकर के रूप में ऊभर कर आई. कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. ऐसे में दोनों पार्टियां गठबंधन करके सरकार बना सकती थीं. हालांकि अब बीजेपी बहुमत के करीब पहुंचने से ये संभावना कम हो गई है. अमित शाह और जेपी नड्डा हरियाणा में अपनी सरकार बनाने के लिए एक और विधायक के लिए चर्चा में जुटे जाएंगे. संभावना है कि और निर्दलीय विधायक इसके लिए जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
BJP Gets Haryana 5 Independent Candidate Support
  • October 25, 2019 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

चंडीगढ़. हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के आसार लग रहे हैं. प्रदेश की 90 में से 40 सीटों पर जीती बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी है कि उसे 5 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दे दिया है. निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ ही हरियाणा में बीजेपी के पास कुल 45 विधायक हो गए हैं. 5 निर्दलीय विधायकों के बीजेपी को समर्थन देने से कांग्रेस की सरकार बनाने की कोशिशों को करारा झटका लगा है, क्योंकि बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए अब सिर्फ एक विधायक की जरूरत है. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के किंगमेकर बनने की ख्वाहिश भी मिटती दिख रही है.

गुरुवार देर रात हरियाणा के 5 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी. अब निर्दलीय विधायकों में बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, सिरसा से गोपाल कांडा, महम से बलराज कुंडू, पुंडरी विधानसभा सीट से रणधीर गोलन और रानियां सीट से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है. आपको बता दूं कि हरियाणा के 2 और निर्दलीय विधायक आज दोपहर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव अनिल जैन से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि ये दोनों विधायक दादरी से सोमवीर सांगवान और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर बीजेपी को समर्थन देने वाले हैं. इसके बाद बीजेपी 47 विधायकों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लेगी और उसके लिए सरकार बनाना आसान हो जाएगा.

उल्लेखनीय है कि आज सुबह 11 बजे दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी के विधायक दलों की मीटिंग होनी है, जिसमें आगे की रणनीतियों पर चर्चा होगी. इस बीच कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा के सरकार बनाने की कोशिशों को निर्दलीय विधायकों ने तगड़ा झटका दिया है, जिससे हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं. अब देखना ये होगा कि बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाने का दावा कब पेश करती है और क्या मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी दोबारा सीएम पद देगी या नहीं.

Also read, ये भी पढ़ें: Happy Dhanteras for Haryana Independent Candidate on Social Media: हरियाणा चुनाव में जीते निर्दलीय एमएलए और छोटे दलों के विधायकों को सोशल मीडिया ने कहा- हैप्पी धनतरेस, असली दिवाली तो आपकी हुई

निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी को समर्थन देने पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के दीपेंजर सिंह हुड्डा ने कहा है कि निर्दलीय विधायक अपना राजनीतिक कब्र खोद रहे हैं और मतदाताओं के विश्वास के साथ खेल रहे हैं. हरियाणा की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी और जूतों से मारेगी.

इस बीच बीजेपी के हरियाणा इन-चार्ज अनिल जैन ने कहा है कि हरियाणा की जनता के आशीर्वाद से हम फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे. पार्टी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

Haryana Assembly Gurugram Seat Election Counting Results 2019: हरियाणा विधानसभा की पहोवा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भारत के पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी मनदीप सिंह चट्टा को हराया

Haryana Baroda Seat Election Result 2019 BJP Yogeshwar Dutt Lost: हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर बीजेपी कैंडिडेट योगेश्वर दत्त हारे, कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने 4,840 वोटों से दी पटखनी

Haryana Dadri Seat Results 2019 Sombir Defeats Babita Phogat: हरियाणा दादरी विधानसभा सीट पर निर्दलीय सोमबीर ने महिला पहलवान बीजेपी की बबीता फोगाट को हराया

Tags

Advertisement