नई दिल्ली, दिल्ली में भाजपा की मेगा बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. बता दें इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल रहेंगे.
इस बैठक में चर्चा होगी कि केंद्र सरकार की नीतियों को कैसे असरदार किया जाए, साथ ही इसपर भी मंथन होगा कि केंद्र सरकार की योजनाएं आम आदमी तक पहुंच रही हैं या नहीं. बैठक का कॉमन लक्ष्य 2024 के साथ ही, आगामी विधानसभा चुनावों पर भी गहन मंथन करना है. इस बैठक के एजेंडे में केंद्र सरकार की योजनाओं का असर, हर घर तिरंगा योजना, बेहतर प्रशासन, राज्यों में आपसी तालमेल कैसे बेहतर करना शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ राज्य बेहतर कर रहे हैं, जबकि कुछ राज्यों का प्रदर्शन सुधारने की जरूरत है, इसे लेकर बैठक में रिव्यू भी किया जाएगा.
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत दूसरे भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं.
राजधानी में भाजपा की मेगा मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में आगामी चुनावों पर मंथन करने के साथ ही इस बात का भी रिव्यू किया जाएगा कि सरकार की नीतियां आम आदमी तक पहुंच रही हैं या नहीं. गौरतलब है, मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए.
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…