BJP Denied Ticket Vijay Sampla: पंजाब की होशियारपुर सीट से नहीं मिला टिकट तो भड़के विजय सांपला, बोले- भाजपा ने गो-हत्या कर दी

BJP Denied Ticket Vijay Sampla: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार पंजाब के दलित नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला को होशियारपुर सीट से टिकट नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी ने गो-हत्या कर दी है. उन्होंने पूछा कि आखिर उनका कसूर क्या था.

Advertisement
BJP Denied Ticket Vijay Sampla: पंजाब की होशियारपुर सीट से नहीं मिला टिकट तो भड़के विजय सांपला, बोले- भाजपा ने गो-हत्या कर दी

Aanchal Pandey

  • April 24, 2019 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

होशियारपुर. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए पंजाब के होशियारपुर सीट से टिकट न दिए जाने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला मंगलवार को बीजेपी पर जमकर बरसे. राज्य के बड़े दलित नेताओं में शुमार सांपला ने ट्विटर से ‘चौकीदार’ शीर्षक भी हटा दिया है. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि क्या उन्होंने बतौर सांसद अपना काम अच्छी तरह नहीं किया.

उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, बहुत दुखी हूं. भाजपा ने गो-हत्या कर दी है. आपको मेरी कमी बतानी चाहिए थी. मेरा क्या कसूर था? मेरे खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला मनहीं है. मैं अपने इलाके में एयरपोर्ट लाया. कई नई ट्रेनें चलवाईं, सड़कें बनवाईं. क्या यही मेरा कसूर था. मैं आने वाली पीढ़ियों से कहूंगा कि वह ऐसी गलतियां न करें. सूत्रों के मुताबिक सांपला होशियारपुर सीट पर टिकट मिलने की दौड़ में सबसे आगे थे. लेकिन भाजपा ने एक रिटायर्ड आईएएस अफसर प्रकाश को टिकट दे दिया. प्रकाश इसी सीट पर 2009 में लड़ चुके हैं.वह कांग्रेस उम्मीदवार संतोष चौधरी से कुल 366 वोटों से हार गए थे.

सूत्रों का कहना है कि सांपला को होशियारपुर सीट से हटाने की कवायद साल 2017 में शुरू हो गई थी. तब वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन को शिकस्त दी थी. इसके बाद सांपला को पद से हटा दिया गया था. पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कहा, यह कोई व्यक्तिगत फैसला नहीं है बल्कि बीजेपी संसदीय बोर्ड का है, जिसमें अरुण जेटली और अमित शाह जैसे राष्ट्रीय नेता हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें सांपला के गो-हत्या के ट्वीट के बारे में कुछ पता नहीं है. भाजपा एससी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शीतल अनुराग ने फेसबुक पर एक मैसेज में कहा कि सांपला पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा, चूंकि सांपला रविदास समुदाय से हैं, जिसकी दोआबा में बड़ी आबादी है और भाजपा को सांपला को टिकट नहीं देना भारी पड़ेगा. 

Akshay Kumar PM Narendra Modi ANI Interview Social media Reaction: अक्षय कुमार ने लिया पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू तो सोशल मीडिया यूजर्स बोले- नमो नमो बीजेपी

Akshay Kumar PM Narendra Modi ANI Interview: अक्षय कुमार ने पत्रकार बनकर लिया पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, सुबह 9 बजे प्रसारण

Tags

Advertisement