Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP लोकसभा उप चुनाव: गोरखपुर से उपेन्द्र शुक्ला और फूलपुर से कौशलेन्द्र सिंह पटेल होंगे बीजेपी उम्मीदवार

UP लोकसभा उप चुनाव: गोरखपुर से उपेन्द्र शुक्ला और फूलपुर से कौशलेन्द्र सिंह पटेल होंगे बीजेपी उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए भाजपा ने फूलपुर लोकसभा सीट से कौशलेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेंद्र शुक्ला को टिकट दिया है. भाजपा ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है. जबकि फूलपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. UP उप चुनाव

Advertisement
UP उप चुनाव
  • February 19, 2018 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. यूपी की दो खाली लोकसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने गोरखपुर से उपेन्द्र शुक्ला और फूलपुर लोकसभा सीट से कौशलेन्द्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों सीटें योगी आदित्यनाथ के सीएम और केशव प्रसाद मौर्या के डिप्टी सीएम बनने के बाद खाली हुई थीं. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या फूलपुर से सांसद थे.

बीजेपी ने दो लोकसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है. जबकि फूलपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल और अब बीजेपी से कौशलेंद्र सिंह पटेल के प्रत्याशी घोषित होने के बाद फूलुपर लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी कड़ा हो गया है. दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के माध्यम से पटेल वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की है.

आपको बता दें कि फूलपुर सीट पर मुस्लिम, पटेल और कायस्थ बिरादगी के सबसे ज्यादा वोटर हैं. ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के वोटों का नंबर बाद में आता है. फूलपुर संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा पटेल मतदाता हैं. यहां इनकी संख्या करीब सवा दो लाख हैं. मुस्लिम, यादव और कायस्थ मतदाताओं की संख्या भी इसी के आसपास है. लगभग डेढ़ लाख ब्राह्मण और एक लाख से अधिक अनुसूचित जाति के मतदाता हैं.

बता दें कि यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर 11 मार्च 2018 को उपचुनाव होने वाला है. इस उपचुनाव को 2019 के लोकसभा के चुनाव से पहले सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है.

UP Budget 2018: योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, जानिए खास बातें

Tags

Advertisement