Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP Dalit Certificate to Hanuman: कांग्रेस के पोस्टर में हनुमान समेत सभी देवताओं को दलित सर्टिफिकेट बांटती दिखी भाजपा

BJP Dalit Certificate to Hanuman: कांग्रेस के पोस्टर में हनुमान समेत सभी देवताओं को दलित सर्टिफिकेट बांटती दिखी भाजपा

BJP Dalit certificate to God: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवान हनुमान को दलित बताने के बाद से विवाद शुरू हो गया है. ये विवाद अब भाजपा और कांग्रेस के बीच एक दूसरे पर देश को जाति के आधार पर बांटने के आरोप लगाने तक पहुंच गया है.

Advertisement
dalit-poster
  • December 7, 2018 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले जो अहम मैसेज सभी पार्टियां दे रही हैं वो ये है कि अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवान हनुमान को दलित जाति का बताने के बाद देशभर में विवाद छिड़ गया. ये विवाद अब पार्टियों के बीच देश को जाति के नाम पर बांटने के आरोपों में बदल गया है. इस आरोपों के युद्ध में अब भगवान को जाति के आधार पर बांटा जा रहा है. इसमें अब एक पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है. बिहार कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है. ये पोस्टर तीन भाग में बंटा है.

इसमें एक भाग में भगवान हनुमान भगवान राम को गले लगाकर रोते दिख रहे हैं. इसमें लिखा है कि प्रभु चुनाव आते ही भाजपा आपके मंदिर के नाम पर धोखा देते रहे हैं, अब हमें अपने वोट के लिए जात में बांध रहे हैं. प्रभु पृथ्वी लोक पर घोर पाप..घोर पाप. दूसरे भाग में भगवान हनुमान जाति प्रमाण पत्र देने वाले भाजपा दफ्तर से बाहर हाथ में दलित प्रमाण पत्र लेकर निकलते दिख रहे हैं. बाहर भगवान गणेश, भगवान ब्रह्मा, भगवान विष्णु, भगवान महेश भी अपना जाति प्रमाण पत्र पाने के लिए लाइन में लगे हैं. पोस्टर के तीसरे भाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित साह के कान में बोलते दिख रहे हैं कि देव लोक में भी फूट डाल दिया है ‘साहब’ यहां भी अब अपनी सरकार होगी.

कांग्रेस के मुताबिक इस पोस्टर का मकसद भाजपा की सच्चाई सामने लाना है. उनका कहना है कि हम लोगों को बताना चाहते हैं कि भाजपा ने पांच साल में कोई काम नहीं किया है और वो राम मंदिर बनाने और भगवान हनुमान की जाति के मुद्दे उठा रहे हैं. ये पोस्टर बिहार कांग्रेस के नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय और वेंकटेश रमन ने लगवाए हैं.

Hazrat Nizamuddin Dargah Women Entry: सबरीमाला के बाद अब हजरत निजामुद्दीन दरगाह में एंट्री के लिए महिलाओं ने मांगी इजाजत, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर

Girls Forced to Skip School in Periods: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पीरियड में लड़कियों का स्कूल बैन क्योंकि रास्ते में मंदिर अपवित्र ना हो

Tags

Advertisement