फरीदाबाद. हरियाणा के सूरजकुंड में गुरुवार को दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. इस चिंतन शिविर की अध्यक्ष गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. इस शिविर का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किए गए ‘विजन 2047’ और ‘पंच प्रण’ के वादे के कार्यान्वयन के लिए एक योजना तैयार करना है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिंतन शिविर 27 और 28 अक्टूबर को सूरजकुंड में हो रहा है, इस दौरान साइबर अपराध प्रबंधन के लिए ईको-सिस्टम को और विकसित करने, आपराधिक न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते इस्तेमाल, महिला सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी, नशा मुक्त भारत अभियान, आग से सुरक्षा और अन्य आंतरिक सुरक्षा समेत कई ख़ास मुद्दों पर चर्चा करना है.
इसी बीच एक वीडियो है जो इस समय तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह बीच में ही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को रोकते हैं और जल्दी अपनी बात खत्म करने को कहते हैं. दरअसल, अनिल विज को स्वागत भाषण के लिए बुलाया जाता है और उन्हें पांच मिनट का समय दिया जाता है लेकिन वो पांच मिनट की बजाय आठ मिनट तक बोलते ही जाते हैं, इसपर अमित शाह उन्हें टोकते हैं और बाकियों को भी समय देने को भी कहते हैं.
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के इस चिंतन शिविर में पुलिस बलों के आधुनिकरण पर चिंतन किया जाएगा इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने को लेकर जोर दिया जाएगा। वहीं, राष्ट्रीय नीति निर्माण और इसे लेकर एक बेहतर योजना बनाने पर भी गहन चर्चा की जाएगी.
भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक
T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…