तेलंगाना में CM चंद्रशेखर राव पर बीजेपी चीफ अमित शाह का हमला, कहा- वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही TRS

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर आज तेलंगाना के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस पर जोरदार हमला बोला साथ ही राज्य की जनता से तेलंगाना में बीजेपी को जितवाने की अपील की.

Advertisement
तेलंगाना में CM चंद्रशेखर राव पर बीजेपी चीफ अमित शाह का हमला, कहा- वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही TRS

Aanchal Pandey

  • September 15, 2018 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबादः तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने टीआरएस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले जब वन नेशन, वन इलेक्शन का प्रस्ताव रखा था तो चंद्रशेखर राव ने भी इसका समर्थन किया था लेकिन अब उन्होंने अचानक अपनी कैबिनेट भंग कर दो-दो चुनावों पर खर्च करने का फैसला लिया है. शाह ने कहा कि टीआरएस वौटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. बीजेपी अध्यक्ष ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि टीआरएस को चुनाव में जीत नहीं मिलेगी. अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी तेलंगाना में बहुमत से सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी तेलंगाना से चुनाव लड़कर बड़ी जीत हासिल करेगी. शाह ने कहा कि टीआरएस वोट बैंक औऱ तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है लेकिन जनता जानती है कि विकास और कानून से जुड़े हर पहलू पर राज्य सरकार विफल रही है. उन्होंने जनता से कहा कि बीजेपी तेलंगाना में  चुनाव लड़ने जा रही है उसे भारी बहुमत से जीत दिलवाइये. उन्होंने कहा कांग्रेस और टीआरएस दोनों की विपक्ष की पार्टियां हैं और हम दोनों के खिलाफ खड़े हैं. 

वहीं जब शाह से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के चलते ये हालात हैं, सरकार इसे ठीक करने का रास्ता ढूंढने में लगी हुई है. वहीं तेलंगाना में सीएम के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी ने कोई चेहरा नहीं चुना है. 

यह भी पढ़ें- जयपुर में गरजे अमित शाह, बोले- दादरी मॉब लिंचिंग, अवॉर्ड वापसी के बावजूद BJP जीतेगी राजस्थान विधानसभा चुनाव

अमित शाह ने कहा- 50 साल तक राज करेगी BJP तो सोशल मीडिया यूजर्स बोले- फिर तो 1.5 लाख रुपये प्रति लीटर बिकेगा पेट्रोल, विपक्ष ने भी कुछ यूं बोला हमला

 

Tags

Advertisement