BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार को जारी कर दिया है. जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में केवल एक मुस्लिम चेहरे को टिकट दिया है. जिनका नाम अब्दुल सलाम है. उन्हें केरल के मलप्पुरम से टिकट दिया गया है. भाजपा के 195 उम्मीदवारों में से एक केवल मुस्लिम उम्मीदवार होने की वजह से उनकी खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अब्दुल सलाम कौन हैं.
बीजेपी ने केरल की 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें से एक अब्दुल सलाम का प्रमुख नाम भी है. अब्दुल सलाम के नाम को लेकर काफी दिन से चर्चा थी. पहले से ही इस बात को तय माना जा रहा था और बीजेपी ने उन्हें टिकट देकर इस बात पर मुहर लगा दी. 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में केवल एक ही मुस्लिम उम्मीदवार का नाम है. वही अब आने वाली लिस्ट में देखना होगा कि भाजपा कितने मुस्लिम चेहरों को मैदान में उतारती है.
अब्दुल सलाम केरल के तिरुर के रहने वाले हैं. 2019 में वह बीजेपी में शामिल हुए. 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 135 नेमोम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, 2011 से 2015 तक अब्दुल सलाम कालीकट यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे हैं. अब्दुल 2018 तक अध्ययन कार्य से जुड़े रहे. उन्होंने 153 रिसर्च पेपर्स लिखे हैं, जो प्रकाशित हो चुकी हैं. माई नेता डॉट इन्फो के मुताबिक अब्दुल सलाम ने 2021 में जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 6 करोड़ रुपये से ज़्यादा घोषित की थी. इसके अलावा उन्होंने 15 रिव्यू आर्टिकल और 13 किताबें लिखी हैं.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट में जिन 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. उनमें 47 युवा नेता हैं, जो 50 साल से कम उम्र के हैं. इसके अलावा इनमें 28 महिलाएं हैं. वहीं, 27 अनुसूचित जाति यानी SC उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इसके अलावा 17 एसटी और 57 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग यानी OBC कैटेगरी से हैं.
Google: गूगल ने Play Store से 10 भारतीय ऐप्स को हटाया, जानें सरकार ने क्या कहा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…