मथुरा. लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग पूरी हो गई. पहले चरण में बंपर वोटिंग के बाद सबकी निगाहें आगे के चरणों के मतदान पर टिकी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को यूपी की मथुरा लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी. इस सीट से बीजेपी ने अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है. हेमा मालिनी पिछले कुछ दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में ही डेरा डाली हुई हैं. वोटर्स को लुभाने के लिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं. इसी बीच गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान जब उनसे मथुरा में बंदरों के आंतक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मथुरा के बंदरों को पर्यटकों ने फ्रूटी और समोसों देकर बिगाड़ रखा है.
दरअसल मथुरा और वृंदावन के लोग बंदरों के आतंक से लंबे समय से परेशान हैं. कई बार बंदर यहां लोगों के हाथ से खाने की चीजें और अन्य सामान छीन कर चले जाते हैं. गुरुवार को जब बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी मथुरा के वृंदावन के सुदामा कुटी में पहुंचीं तो उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बंदर कोई समस्या नहीं है. बंदर कहां जाएंगे, उन्हें यहां आने वाले यात्रियों ने बिगाड़ रखा है. पर्यटक और श्रद्धालु यहां आकर बंदरों के फ्रूटी और समोसे खिलाते हैं. जबकि उनको सिर्फ फल ही देने चाहिए.
आपको बता दें कि मथुरा से हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस ने कांग्रेस से महेश पाठक और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) से कुंवर नरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी में मथुरा से पहली बार चुनाव लड़ा था और तत्कालीन सांसद और आरएलडी नेता जयंत चौधरी को मात दी थी. इस चुनाव में यूपी में बने सपा-बसपा-आरएलडी महागठबंधन में यह सीट आरएलडी के खाते में आई लेकिन फिर भी पार्टी ने जयंत चौधरी को फिर से टिकट नहीं दिया.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…