Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राज्यसभा की 10 सीटों के बाद अब यूपी में 13 विधान परिषद सीटों के लिए मुकाबला, समझें पूरा गणित

राज्यसभा की 10 सीटों के बाद अब यूपी में 13 विधान परिषद सीटों के लिए मुकाबला, समझें पूरा गणित

उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के बाद अब सूबे में विधान परिषद की सीटों के लिए चुनाव होना है. 38 विधान परिषद सीटों में से 13 सीटों पर होने वाले चुनाव में एक बार फिर बीजेपी सपा-बसपा और दूसरी विपक्षी पार्टियां आमना-सामना होगा. यूपी में होने वाले इस चुनाव की प्रक्रिया क्या होगी, जानें इस खबर में...

Advertisement
Yogi adityanath
  • March 28, 2018 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः यूपी में 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के बाद अब मई में विधान परिषद की सीटों के लिए मुकाबला होना है. जिसमें एक बार फिर सत्ताधारी बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन सहित सारे विपक्ष का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि विधानसभा सदस्यों द्वारा चुनी जाने वाली 38 विधान परिषद सीटों में 13 सीटों पर चुनाव होने हैं इनमें से 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है जबकि एक सीट पहले से ही खाली है.

जानें विधान परिषद सदस्यों का गणित

विधान परिषद की जिन 13 सीटों का चुनाव है, वो विधायकों द्वारा चुने जाने हैं. ऐसे में कुल रिक्त सीट को कुल विधायकों की संख्या से भाग कर दें, जिसका हासिल आएगा. वही संख्या एक विधान परिषद सदस्य के लिए चाहिए. उत्तर प्रदेश में कुल 402 विधान सभा सदस्य हैं और 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव हैं. ऐसे में 402 को 13 से भाग देते हैं तो करीब 31 आता है. इस प्रकार से सूबे की एक सीट के लिए 31 विधायकों के वोट चाहिए.

जिन सीटों का चुनाव होना है वो सब विधायकों द्वारा चुने जाने हैं. ऐसे में कुल खाली सीट को कुल विधायकों की संख्या से भाग कर दें, जिसका हासिल आएगा. वही संख्या एक विधान परिषद सदस्य के लिए चाहिए, यूपी में कुल 402 विधानसभा सदस्य है और 13 सीटों पर चुनाव हैं. ऐसे में 402 को 13 से भाग देते हैं तो करीब 31 आता है. इस प्रकार से राज्य की एक सीट के लिए 31 विधायकों के वोट चाहिए.

यह भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुरू की 2019 की तैयारी, अंबेडकरनगर सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

धूप और इत्र बनाने के लिए विधवा आश्रम को दिए जाएं मथुरा वृंदावन के चढ़ावे के फूल: सुप्रीम कोर्ट

Tags

Advertisement