नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने बाद नरेंद्र मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा और लोकसभा से पारित हो चुका है. ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजेडी के सांसदों ने मोदी सरकार के पक्ष में वोट की. इस दौरान सांसद पिनाकी मिश्रा ने कश्मीर मसले पर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी संस्थापक दिवंगत बीजू पटनायक को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने (बीजू पटनायक) ने कश्मीर को पाकिस्तान के हाथों जाने से बचाया था. इस दौरान बीजद सांसद ने कश्मीर पर बीजू पटनायक के योगदान को लेकर भारत रत्न की मांग की.
लोकसभा में पिनाकी मिश्रा ने कहा कि साल 1947 की 27 अक्टूबर को पाकिस्तान ने कश्मीर को पाने की साजिश रच रहा था. इस दौरान बीजू पटनायक ने विमान से सेना के सिख रेजिमेंट की 17 सैनिकों की टुकड़ी को श्रीनगर पहुंचाकर कश्मीर को पाकिस्तान के हाथ में जाने से बचाने में मदद की थी. पिनाकी मिश्रा ने आगे कहा कि काफी लोग नहीं जानते हैं कि बीजू पटनायक एक शानदार पायलट भी थे जो कश्मीर के लिए रक्षक बने. पिनाकी मिश्रा ने बताया कि जब बीजू पटनायक विमान लेकर कश्मीर की उड़ान भरकर वे निचली सतह पर ही आगे बढ़ते रहे जिससे साफ तौर पर देखा जा सके कि पाकिस्तानी सैनिकों ने एयरपोर्ट पर कब्जा तो नहीं किया है.
दरअसल तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने उन्हें आदेश दिए थे कि अगर एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी सेना हो तो प्लेन न उतारें. ऐसे में बीजू पटनायक ने पाकिस्तान सेना होने के बावजूद कुशलता के साथ श्रीनगर में प्लेन को लैंड कर अपने काम को अंजाम दिया. बीजेडी सांसद ने आगे कहा कि यह भारतीय इतिहास का वो जरूरी तथ्य है जो ज्यादा लोगों ने नहीं बताया है क्योंकि अगर हम उस समय श्रीनगर हार जाते तो पूरा कश्मीर भारत के हाथों से निकल जाता.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…