BJP Attacks Rahul Gandhi : नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) पर आधारित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था. राहुल गांधी को जबाव देते हुए बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि ये साफ है कि राहुल गांधी ने मुसोलिनी की दूरदर्शिता को अपना लिया है. एक व्यक्ति जिसने कभी कोई नौकरी नहीं की है, वह इस तरह की फेक न्यूज फैला रहा है.
नई दिल्ली. बृहस्पतिवार को नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस NSSO पर आधारित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था उन्होंने हुए कहा था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री का रिपोर्ट कार्ड ‘राष्ट्रीय त्रासदी के रूप में सामने आया है. जिसके बाद बीजेपी ने इस बात का जबाव दिया है.
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर जबाव देते हुए बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि ये साफ है कि राहुल गांधी ने मुसोलिनी की दूरदर्शिता को अपना लिया है. क्योंकि कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) का डाटा बताता है कि पिछले पंद्रह महीने में ही नौकरियों में बढ़ोतरी हुई है. एक व्यक्ति जिसने कभी कोई नौकरी नहीं की है, वह इस तरह की फेक न्यूज फैला रहा है.
It’s clear that he has inherited Mussolini’s shortsightedness and has myopic understanding of issues.
EPFO’s real data shows sharp increase in jobs, created in just the last 15 months.
Only a man who hasn’t ever held a proper job & is totally jobless can peddle such #FakeNews! https://t.co/T0DHUs7IdZ
— BJP (@BJP4India) January 31, 2019
बता दें बीते दिनों बृहस्पतिवार को नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस NSSO पर आधारित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था उन्होंने हुए कहा कि इस रिपोर्ट कार्ड में राष्टीय त्रासदी के रुप में सामने आया है. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ नई नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं हो सका. साथ ही उन्होंने जॉब क्रिएशन रिपोर्ट कार्ड को राष्ट्रीय आपदा भी बताया.