Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP Attacks Rahul Gandhi : जिसने खुद नौकरी नहीं की वो फैला रहा फेक न्यूज, बेरोजगारी के आंकड़ों के बाद राहुल गांधी पर भड़की बीजेपी

BJP Attacks Rahul Gandhi : जिसने खुद नौकरी नहीं की वो फैला रहा फेक न्यूज, बेरोजगारी के आंकड़ों के बाद राहुल गांधी पर भड़की बीजेपी

BJP Attacks Rahul Gandhi : नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) पर आधारित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था. राहुल गांधी को जबाव देते हुए बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि ये साफ है कि राहुल गांधी ने मुसोलिनी की दूरदर्शिता को अपना लिया है. एक व्यक्ति जिसने कभी कोई नौकरी नहीं की है, वह इस तरह की फेक न्यूज फैला रहा है.

Advertisement
Narendra Modi Piyush Goyal Interim Budget 2019 Social Reactions
  • January 31, 2019 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बृहस्पतिवार को नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस NSSO पर आधारित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था उन्होंने हुए कहा था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री का रिपोर्ट कार्ड ‘राष्ट्रीय त्रासदी के रूप में सामने आया है. जिसके बाद बीजेपी ने इस बात का जबाव दिया है. 

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर जबाव देते हुए बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि ये साफ है कि राहुल गांधी ने मुसोलिनी की दूरदर्शिता को अपना लिया है. क्योंकि कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) का डाटा बताता है कि पिछले पंद्रह महीने में ही नौकरियों में बढ़ोतरी हुई है. एक व्यक्ति जिसने कभी कोई नौकरी नहीं की है, वह इस तरह की फेक न्यूज फैला रहा है.

 

बता दें बीते दिनों बृहस्पतिवार को नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस NSSO पर आधारित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था उन्होंने हुए कहा कि इस रिपोर्ट कार्ड में राष्टीय त्रासदी के रुप में सामने आया है. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ नई नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं हो सका. साथ ही उन्होंने जॉब क्रिएशन रिपोर्ट कार्ड को राष्ट्रीय आपदा भी बताया.

NITI Aayog Unemployment Rate: 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाली रिपोर्ट पर बोला नीति आयोग- ड्राफ्ट रिपोर्ट है, फाइनल नहीं

Rahul Gandhi Attacks On PM Modi: हैशटैग #HowsTheJobs के जरिए कांग्रेस ने बेरोजगारी के मसले पर बोला हल्ला, हिटलर से की पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना

 

Tags

Advertisement