Bjp Attacks on Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार को लेकर उनकी तीखी आलोचना की. इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी पर पलटवार किया.
नई दिल्ली. Bjp Attacks on Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने एक न्यूज चैनल से कहा कि कौन चुनाव हार गए हैं और कौन भाग गए हैं यह देश को पता है. कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई है. 2014 से बड़ी लहर है. टूटे हुए मन से राहुल गांधी बोल रहे हैं. वह खुद 2000 किलोमीटर दूर जाकर डर से चुनाव लड़ रहे हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री के पास कोई विशेषज्ञता नहीं है. जो लोग हैं, उनका वो उपयोग नहीं करते. इसलिए वो राफेल मामले में मुझसे डिबेट नहीं करना चाह रहे.
साथ ही उन्होंने कहा था कि मसूद अज़हर आतंकी है और उस पर जर सम्भव कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन, उसे पाकिस्तान किस सरकार ने भेजा था- भाजपा ने. भाजपा आतंकवाद से समझौता करती है. कांग्रेस नहीं करती, न हम कभी करेंगे.
Someone please ask Mr. Modi to do one of these press conferences, because it is looking really terrible on him. He doesn't have the guts to face India's media, let alone foreign press: Congress President @RahulGandhi #ArmySeMaafiMaangoModi pic.twitter.com/nLtzvhg4g5
— Congress (@INCIndia) May 4, 2019
Masood Azhar is a terrorist and strict action should be taken against him but who sent him to Pakistan? Which govt cowered in front of terrorism? It was BJP govt, they compromise on terrorism: Congress President @RahulGandhi#ArmySeMaafiMaangoModi pic.twitter.com/encC9gYEqw
— Congress (@INCIndia) May 4, 2019
राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी रोजगार पर, भ्रष्टाचार पर बात नहीं करते. पीएम मोदी, मुझसे पांच मिनट किसी मुद्दे पर डिबेट कर लें. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि पीएम मोदी को चुनौती देने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी उनसे बहस के काबिल नहीं हुए हैं. उन्हें बहस ही करना चाहते हैं तो हम अपने किसी भी प्रवक्ता को भेज देंगे. उन्होंने आगे कहा कि पीठ दिखाकर कौन भाग रहा है, यह जनता बखूबी जानती है.