नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने नई कार्यकारिणी सदस्यो की सूची जारी कर दी है. इस में कई दिग्गज नेताओ के नाम जोड़े गए है जबकि कुछ लोगो को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जेपी नड्डा ने जारी की सूची भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सूची […]
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने नई कार्यकारिणी सदस्यो की सूची जारी कर दी है. इस में कई दिग्गज नेताओ के नाम जोड़े गए है जबकि कुछ लोगो को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सूची घोषित की जिसमें करीब 80 लोगो को पार्टी द्वारा जोड़ा गया है. इस कर्णकारिणी में कई केंद्रीय और राज्य मंत्रियों को शामिल किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जैसे बड़े दिग्गज शामिल हैं. पिछले वर्ष कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया और बंगाल चुनाव के वक़्त बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती को भी पार्टी ने इस सूची में रखा है.
80 नियमित सदस्यों के अलावा, कार्यकारिणी में 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य भी होंगे। वही आपको बता दे कार्यकारिणी में मेनका गाँधी और वरुण गाँधी का नाम नहीं है.