नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 72 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी द्वारा दिल्ली स्थित पार्टी हैडक्वार्टर से इस अमित शाह ने इसका ऐलान किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर सुषमा स्वराज, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मौजूद रहे.
बीजेपी ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम पहले ही जारी कर दिया है. बीएस येदियुरप्पा बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार बनाया है. येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से पहले रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 2019 के आम चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इसके साथ ही दलित असंतोष, एनडीए के कुछ सहयोगी दलों के विरोधी तेवर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
राज्य में विधानसभा की 224 सीटों पर एक ही चरण में 12 मई को मतदान होगा. तीन दिन बाद 15 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. वर्तमान में कांग्रेस सत्तारूढ़ है और उसके पास विधानसभा की 122 सीटें हैं. बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 37 सीटें हैं. कर्नाटक चुनाव में लिंगायत समुदाय का कांग्रेस की ओर रुख बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा सकता है. कर्नाटक में लिंगायत समुदाय का करीब 18 प्रतिशत वोट है. चुनाव से ऐन पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा उन्हें अलग धर्म का दर्जा देने संबंधी प्रस्ताव पास कर एक ही झटके में कांग्रेस के पाले में खींच लिया है. ऐसे में बीजेपी के लिए अपने पुराने वोटबैंक को लुभाना बड़ी चुनौती होगी.
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…