दिल्ली के विधायक कम सैलरी की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं. उनका दावा है कि कम सैलरी की वजह से कई की शादी नहीं हो पा रही. इस मामले पर एक प्रस्ताव पास हुआ है. साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से बात करने के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. इसमें उपमुख्यमंत्री, सौरभ, प्रवीण, संजीव, सिरसा व ओम प्रकाश शामिल हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली के विधायक कम सैलरी की वजह से परेशान हैं. इतने परेशान हैं कि उन्होंने तर्क दिया है कि कम सैलरी की वजह से कईयों की शादी नहीं हो पा रही. इसे लेकर विधानसभा में एक प्रस्ताव पास किया गया है जिसपर बीजेपी विधायकों का भी साथ मिला है. इस मुद्दे पर करोलबाग से आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने कहा कि दिल्ली के विधायकों की सैलरी 12 हजार है, जनता झूठ बताती है. कोर्ट में जज भी मानकर बैठे हैं कि सैलरी 2.5 लाख रुपए है.
आप विधायक मनोज कुमार और दिनेश मोहनिया ने सैलरी स्लिप मांगी है. उन्होंने कहा कि जनता कहती है कि अपने पिछले साल अपनी सैलरी बढ़ा ली. दिल्ली के विधायकों की सैलरी 2 से 2.5 लाख होनी चाहिए. कन्यादान, ऑफिस खर्च और आना जाना है, इसमें घर चलाना मुमकिन नहीं है. जो विधायक शादीशुदा हैं उनके बच्चे हुए हैं जिसकी वजह से खर्चे बढ़ रहे हैं. जिन विधायकों की शादी नहीं हुई कम सैलरी की वजह से उनके लिए रिश्ते नहीं आ रहे. उन्होंने कहा कि 0 विपक्ष के साथियों को राय रखनी चाहिए. बताएं गृह मंत्री के पास कब चलेंगे.
दिल्ली के विश्वासनगर से विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि हम इस प्रस्ताव के साथ हैं, मुख्यमंत्री को इस पर सकारात्मक कार्य करना चाहिए. विधायकों की सैलरी कम होने की वजह से शादी नहीं हो रही. विधायकों का वेतन बढ़े और शादी हो. रामनिवास गोयल ने कहा कि यह गंभीर बात है, सामूहिक रूप से राजनाथ सिंह के पास चलें. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि फ़ाइल MHA में है, भाजपा कहती है तो सैलरी जरूर बढ़ेगी. बीजेपी विधायकों से कहा कि साथ में चलो, भाजपा वाले कुछ तो जिम्मेदारी लो.
PM नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी और एनडीए सांसद नहीं लेंगे बजट सत्र के बाधित 23 दिनों का वेतन
AAP विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए मनमानी कर रहे हैं केजरीवाल ?