Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • संसद, रायपुर, जयपुर, हैदराबाद में राफेल का अलग-अलग दाम बता रहे राहुल गांधी से देश का IQ ज्यादा: अमित शाह

संसद, रायपुर, जयपुर, हैदराबाद में राफेल का अलग-अलग दाम बता रहे राहुल गांधी से देश का IQ ज्यादा: अमित शाह

राफेल डील का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने है. कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस खुद कंन्फ्यूस है. संसद में उन्होंने राफेल सौदे को लेकर दाम कुछ और बताए थे तो वहीं रायपुर, हैदराबाद, कर्नाटक और जयपुर में राफेल डील के दाम कुछ और जाहिर किए थे.

Advertisement
BJP Amit shah slam on congress or JPC
  • August 29, 2018 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राफेल डील को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को राफेल डील स्कैम मामले में कटघरे में खड़ा करती है तो वहीं अब भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद कंन्फ्यूस है. संसद में उन्होंने राफेल सौदे को लेकर दाम कुछ और बताए थे तो वहीं रायपुर, हैदराबाद, कर्नाटक और जयपुर में राफेल डील के दाम कुछ और जाहिर किए थे.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि हम 24 घंटे का इंतजार किस बात को लेकर करें जब तुम्हारे पास पहले से ही जेपीसी यानी झूठी पार्टी कांग्रेस मौजूद है. तुम्हारा झूठ देश के पास मौजूद है जिसे लेकर तु्मने देश के विभिन्न राज्यों में अलग अलग प्राइस बताए थे. इससे जाहिर होता है कि देश से झूठ कौन बोल रहा है. हां, देश की जनता के पास तुमसे ज्यादा आईक्यू लेवल है इसे समझने के लिए.

बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि ‘मिस्टर अरुण जेटली, आपको मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. आपने देश का ध्यान फिर एक बार महान राफेल लूट की तरफ मोड़ा. संयुक्त संसदीय समीति से इसकी जांच कराने पर आपका क्या विचार है? आज के समय में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि आपके बड़े नेता इसमें शामिल आपके सभी दोस्तों को बचा रहे हैं. हम आपको 24 घंटे का समय देते हैं और आपके जवाब का इंतजार करेंगे. बता दें राफेल डील को लेकर बुधवार को राहुल गांधी और अरुण जेटली के बीच ट्विटर वॉर हुआ जिसमें एक के बाद कई ट्वीट्स किए गए.

राफेल पर राहुल और अरुण जेटली के बीच ट्विटर वॉर, JPC से जांच की मांग पर वित्त मंत्री ने याद दिलाई बोफोर्स जांच रिपोर्ट

राफेल डील को लेकर कांग्रेस पर अरुण जेटली का पलटवार, कहा- झूठ बोल रहे राहुल गांधी, 9 फीसदी सस्ते मिले एयरक्राफ्ट

Tags

Advertisement