Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP Amit Shah and JDU Nitish Kumar Meets for Lok Sabha polls 2019: अमित शाह और नीतीश कुमार का ऐलान, लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में बराबर सीटों पर लड़ेगी बीजेपी-जेडीयू

BJP Amit Shah and JDU Nitish Kumar Meets for Lok Sabha polls 2019: अमित शाह और नीतीश कुमार का ऐलान, लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में बराबर सीटों पर लड़ेगी बीजेपी-जेडीयू

BJP Amit Shah and JDU Nitish Kumar Meets for Lok Sabha polls 2019: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मची घमासान में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और ऐलान किया कि बिहार में भाजपा और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
BJP Amit Shah and JDU Nitish Kumar Meets for Lok Sabha polls 2019
  • October 26, 2018 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में महज कुछ महीनों ही का वक्त बचा है. जिसे बीजेपी ने सहयोगियों पार्टियों से विचार विमर्श करना शुरू कर दिया है, इसी सिलसिले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री व जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने नई दिल्ली में मुलाकात की. जिसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए दोनों ने बताया कि बिहार में जनता दल यूनाइटिड और भारतीय जनता पार्टी बराबर सीटों पर लड़ेगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से कहा कि आम चुनाव 2019 के लिए एनडीए के सभी साथियों के साथ चर्चा चल रही है. नीतीश कुमार के साथ चर्चा हुई, अब 2019 चुनाव में नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा और जेडीयू एक सामान सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. साथ ही अमित शाह ने एनडीए के अन्य दलों को लेकर कहा कि उनका किसी के साथ कोई मतभेद नहीं चल रहा है.

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) रामविलास पासवान और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) उपेंद्र कुशवाहा के साथ हमारी बातचीत चल रही है. वह भी उनके साथ ही चुनाव लड़ेंगे. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में तीनों सहयोगी दलों ने एक साथ चुनाव लड़ा था. गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन वाली सरकार ही सत्ता में हैं.

CBI vs CBI: राफेल समेत इन सात मामलों की जांच की वजह से तो नहीं गिरी सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर सरकार की गाज?

Ram Vilas Paswan Contest Lok Sabha Election 2019: रामविलास पासवान लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, सेहत खराब है, राज्यसभा जाएंगे

Tags

Advertisement