Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी की सहयोगी एसबीएसपी की अमर सिंह को आजमगढ़ से मुलायम सिंह के खिलाफ लड़ने को टिकट की पेशकश

बीजेपी की सहयोगी एसबीएसपी की अमर सिंह को आजमगढ़ से मुलायम सिंह के खिलाफ लड़ने को टिकट की पेशकश

केंद्र में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए की उत्तर प्रदेश में सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की आजमगढ़ सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की पेशकश की है. राजभर ने कहा है कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सीट बंटवारे में मुलायम सिंह की आजमगढ़ सीट उनको मिलती है तो वो ये सीट अमर सिंह को लड़ने के लिए देने को तैयार हैं.

Advertisement
suheldev bhartiya samaj party to offer ticket to amar singh from azamgarh
  • August 1, 2018 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी में रहकर मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी महासचिव रहे अमर सिंह को भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एसबीएसपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव की आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की पेशकश की है. एसबीएसपी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने बनारस में मीडिया से कहा कि अगर एनडीए में आजमगढ़ की सीट उनको मिलती है तो वो अमर सिंह को मुलायम सिंह की आजमगढ़ सीट पर उतारने को तैयार हैं.

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद से अमर सिंह फिर से चर्चा में हैं. अमर सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हैं. इसी बीच भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अमर सिंह को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की पेशकश की है. वर्तमान में मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ सीट से सांसद हैं जहां से उन्होंने बीजेपी के रमाकांत यादव को हराकर 2014 का चुनाव जीता था.

बनारस में मीडिया से बातचीत के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अमर सिंह एक दिग्गज नेता हैं. अगर अमर सिंह 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और अाजमगढ़ की सीट हमारे हिस्से में आती है तो उनकी पार्टी वहां से अमर सिंह को टिकट देना चाहेगी. उन्होंने कहा कि एसबीएसपी के दरवाजे अमर सिंह के लिए हमेशा खुले हैं. 

राजनीतिक गलियारों में अमर सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें लगाई जा रही हैं. पिछले दिनों अमर सिंह ने उद्योगपतियों पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर उनका समर्थन कर कांग्रेस पर हमला बोला था. अमर सिंह को मोदी के इस बयान से महात्मा गांधी की याद आ गई थी. वहीं अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें- उद्योगपतियों पर पीएम नरेंद्र मोदी को सुनकर अमर सिंह को गांधीजी याद आए

अमरिंदर सिंह का ऐलान- डोप टेस्ट में फेल होने वाले कर्मचारियों का इलाज कराएगी सरकार

Tags

Advertisement