Bilaspur Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018 Results LIVE Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बिलासपुर सीट से कांग्रेस के शैलेंद्र पांडेय, जल्द जारी होंगे नतीजे

Bilaspur Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018,Amar Agrawal vs Shailendra Pandey: छत्तसीगढ़ के 90 सीटों पर दो चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है. वोटों की गिनती और चुनाव का परिणाम आने वाला है. वोटों की गिनती जारी है और बीजेपी के अमर अग्रवाल को कांग्रेस के शैलेंद्र पांडेय ने पीछे कर दिया है.

Advertisement
Bilaspur Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018 Results LIVE Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बिलासपुर सीट से कांग्रेस के शैलेंद्र पांडेय, जल्द जारी होंगे नतीजे

Aanchal Pandey

  • November 30, 2018 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बिलासपुर सीट पर वोटों की गिनती लगातार जारी है. वर्तमान में इस सीट पर भाजपा का कब्जा था लेकिन सामने आ रहे नतीजों से लगता है की इस बार कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पांडेय बीजेपी कैंडिडेट अमर अग्रवाल से आगे चल रहे है. कांग्रेस पार्टी ने शिक्षाविद शैलेष पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस ने ब्रिजेश शाहू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. गौरतलब है कि बिलासपुर विधानसभा में पिछले चार चुनाव से बीजेपी के अमर अग्रवाल जीत रहे हैं. ऐसे में में बीजेपी का यहां पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है.

Bilaspur Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018 Results LIVE Update:

 

2.56 बजे. बिलासपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पांडेय को अबतक 20112 वोट मिले है. जबकि बीजेपी के अमर अग्रवाल को 21118 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से खड़े बृजेश साहु को 1913 वोट मिले है.

1.34 बजे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 बिलासपुर राज्य से लगातार कांग्रेस कैंडिडेट शैलेंद्र पांडेय आगे चल रहे है. कांग्रेस के खाते में कुल 58, बीजेपी 17 और अन्य के खाते में 15 वोटों आए है. जल्द ही कौन से राज्य में कौन प्रत्याशी जीत रहा है उसका नतीजा भी सबके सामने होगा.

12.34 बजे. बिलासपुर सीट से कांग्रेस के शैलेंद्र पांडेय आगे चल रहे है. जबकि भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल पीछे हो गए है. दोनों कैंडिडेट में बस 867 वोटों का अंतर है.

10.26 बजे. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सीटों पर हुई वोटिंग का नतीजा आना बाकी है. वहीं छत्तीसगढ़ की 90 सीटों को बहुमत हासिल हुआ है. जिसमें कांग्रेस ने 61 सीटों पर बढ़त बनाई हुई तो बीजेपी के पास 22 और अन्य ने 7 सीटें अपनी खाते में झटकी है.

9.16 बजे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 46 सीटों से आगे चल रही है. बीजेपी 34 और अन्य के खाते में 7 सीट है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 90 सीटों में से कुल 87 सीटों के रुझान आ गए है.

साल 2013 में बिलासपुर विधानसभा से रमन सिंह सरकार में मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल के सामने कांग्रेस पार्टी से वानी राओ खड़ी हुईं थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2013 के चुनाव में इस विधानसभा एक बात और खास रही. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरे नंबर पर नोटा रहा. सवा दो लाख वोटर्स में करीब चार हजार मतादाताओं ने नोटा पर बटन दबाया यानी किसी भी उम्मीदवार को नहीं चुना.

ये था 2013 के विधासभा चुनाव का नतीजा

. छत्तीसगढ़ की बिलासपुर विधानसभा में साल 2013 में 2, 23, 950 मतदाता थे.

. साल 2013 में बीजेपी प्रत्याशी और रमन सिंह सरकार में मंत्री अमर अग्रवाल को 71 हजार 988 वोट मिले और बड़ी जीत दर्ज की.

. कांग्रेस प्रत्याशी वानी राओ को 56, 464 वोट मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बिलासपुर सीट पर बीजेपी को 53.22 फीसदी वोट पड़े.

. बीजेपी को मुकाबला देने वाली कांग्रेस को 41.73 फीसदी वोट मिले थे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: बिलासपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की सूची
भारतीय जनता पार्टी – अमर अग्रवाल
कांग्रेस – शैलेंद्र पांडेय
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ – बिज्रेश शाहु

Raipur South Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018: रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा सीट पर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का दबदबा, जानें 2013 में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का रिजल्ट और विनर 

Marwahi Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018: छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा सीट पर अजीत जोगी की साख दांव पर, जानें 2013 में मरवाही का रिजल्ट और विनर 

Tags

Advertisement