बिहार: चाचा ने तोड़ा एनडीए से नाता, भतीजे ने की भाजपा के बड़े नेता से मुलाकात, बताई वजह

पटना: बिहार में इन दिनों दिवंगत नेता रामविलास पासवान का परिवार सुर्खियों में हैं. हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच अदावत जारी है. इसी मुद्दे को लेकर पशुपति पारस एनडीए से नाराज चल रहे हैं और वह मंत्री पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं. वहीं इस बीच बिहार […]

Advertisement
बिहार: चाचा ने तोड़ा एनडीए से नाता, भतीजे ने की भाजपा के बड़े नेता से मुलाकात, बताई वजह

Deonandan Mandal

  • March 26, 2024 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

पटना: बिहार में इन दिनों दिवंगत नेता रामविलास पासवान का परिवार सुर्खियों में हैं. हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच अदावत जारी है. इसी मुद्दे को लेकर पशुपति पारस एनडीए से नाराज चल रहे हैं और वह मंत्री पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं. वहीं इस बीच बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े से सांसद प्रिंस राज ने आज यानी 26 मार्च को मुलाकात की है. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो भी शेयर किया है. इस मुलाकात को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में लिखा है कि विनोद तावड़े को होली के मौके पर बधाई एवं शुभकामना दिए।

प्रिंस राज ने एक्स पोस्ट में लिखा ये बात

प्रिंस राज ने एक्स पोस्ट में लिखा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात किए एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दिए।

पशुपति पारस एनडीए से नाराज

रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे पर भाजपा द्वारा उनकी पार्टी को उचित प्राथमिकता नहीं दिए जाने पर निराशा जताई और कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए था. रालोजपा हमेशा भाजपा की ईमानदार सहयोगी रही है. आगे कई आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री पद से उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया।

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, अकाली दल से नहीं हुआ गठबंधन

Advertisement