बिहार: आज लैंड फॉर जॉब केस में ईडी के सामने तेजस्वी यादव की पेशी, जानें पूछताछ से पहले क्या बोले?

पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले (लैंड फॉर जॉब स्कैम केस) में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने ईडी के नए समन पर कहा कि यह एजेंसियां क्या करेंगी? उन पर भी दबाव है। आपको बता दें कि रेलवे में नौकरी […]

Advertisement
बिहार: आज लैंड फॉर जॉब केस में ईडी के सामने तेजस्वी यादव की पेशी, जानें पूछताछ से पहले क्या बोले?

Deonandan Mandal

  • December 22, 2023 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले (लैंड फॉर जॉब स्कैम केस) में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने ईडी के नए समन पर कहा कि यह एजेंसियां क्या करेंगी? उन पर भी दबाव है।

आपको बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच में तेजस्वी यादव और उनके पिता आरजेडी प्रमुख लालू यादव को पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था. 22 दिसंबर को पेश होने के लिए तेजस्वी को समन भेजा था, जिसे लेकर ईडी के सामने आज उनको पेश होना है. अपनी पेशी से पहले 21 दिसंबर को तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत करने के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अब रूटीन हो गया है।

एजेंसियां के बहाने केंद्र पर निशाना

ईडी के सामने पेश पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं हमेशा से जा रहा हूं, ये तो रूटीन है. मैं इससे पहले भी गया हूं. मैं 2017 से 2023 तक नियमित रूप से जाता रहा हूं चाहे मुझे इनकम टैक्स, सीबीआई या ईडी ने बुलाया हो. उन्होंने आगे कह कि ये एजेंसियां क्या करेंगी, उन पर भी दबाव है और अब यह एक रूटीन बन गया है. मैंने पहले भी यह बात कहा है कि एक बार छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न हो जाएं फिर ये एजेंसियां बिहार, दिल्ली और झारखंड में काम करेंगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement