पटना, बिहार की नई-नई सरकार और भाजपा के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. भाजपा के वार पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी से कहिए कि वे महागठबंधन की सरकार को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी. नीतीश ने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सुशील मोदी को अब रोज बोलना चाहिए ताकि केंद्र वाले उनसे खुश हो जाएं और उन्हें पार्टी में कोई जगह दे दी जाए.
बता दें कि बिहार में नई सरकार बनने के बाद सुशील मोदी ने कहा था कि बिहार की महागठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और जल्द ही महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी. सुशील मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार जल्दी से जल्दी आईआरसीटीसी घोटाले की जांच करवाना चाहते हैं, जिससे तेजस्वी जेल चले जाएं और आरजेडी को तोड़ा जा सके.
सुशील मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी से जल्दी बोलिए कि महागठबंधन सरकार को गिरा दें. नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी अगर कह रहे हैं कि सरकार गिर जाएगी तो उनसे कहिए कि जल्दी से महागठबंधन की सरकार गिरा दें ताकि उन्हें भाजपा में कोई जगह मिल जाए. नीतीश ने कहा कि जब बिहार में 2020 में सरकार बनी तो सुशील मोदी को कोई जगह नहीं दी गई. इस वजह से मुझे तकलीफ थी, सुशील मोदी को अब रोज बोलना चाहिए क्योंकि इसी बहाने अगर केंद्र वाले उनसे खुश हो गए तो उन्हें पार्टी में कोई जगह दी जाएगी.
बता दें कि बिहार में जेडीयू-आरजेडी की सरकार बनने के बाद भाजपा हमलावर है और इसी कड़ी में सुशील मोदी ने नीतीश की महागठबंधन सरकार पर हमला बोला था.
Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…