पटना. नीतीश कुमार पाला बदलकर आरजेडी के साथ मिलकर बिहार की सरकार चला रहे हैं, अब नीतीश की नज़र 2024 के लोकसभा चुनाव पर है. नीतीश कुमार भले ही कभी खुद न कहें लेकिन वो खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानते हैं और उनकी पार्टी भी उन्हें शुरू से ही पीएम कैंडिडेट बताती आई […]
पटना. नीतीश कुमार पाला बदलकर आरजेडी के साथ मिलकर बिहार की सरकार चला रहे हैं, अब नीतीश की नज़र 2024 के लोकसभा चुनाव पर है. नीतीश कुमार भले ही कभी खुद न कहें लेकिन वो खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानते हैं और उनकी पार्टी भी उन्हें शुरू से ही पीएम कैंडिडेट बताती आई है. इसी कड़ी में हाल ही में नीतीश कुमार ने दिल्ली में विपक्ष के कई नेताओं के साथ मुलाकात की थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वो विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. इसी सिलसिले में कल शाम नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुलाकात हुई और इन दोनों के बीच करीब दो घंटे तक मुख्यमंत्री आवास में बातचीत हुई. इस मुलाकात के दौरान पवन वर्मा भी साथ थे, वहीं ये भी बताया जाता है कि प्रशांत किशोर को साथ लाने की जिम्मेदारी पवन वर्मा को ही दी गई थी.
बता दें प्रशांत किशोर अपने बयानों में नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे थे, प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के बारे में कहा था कि उन्हें ‘फेविकॉल’ का ब्रांड एंबेसडर होना चाहिए. प्रशांत किशोर ने कहा था- ‘अगर फेविकॉल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे तो मैं उन्हें एक ही सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें क्योंकि चाहे जिसकी सरकार हो लेकिन वह कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं.’
वहीं एक चैनल से बात करते हुए अगला विधानसभा चुनाव भी मौजूदा फॉर्मेशन में नहीं लड़ा जाएगा, यानी कि महागठबंधन के घटक दल एक साथ नहीं रहेंगे, रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने यह भी कहा था कि इस बात की गारंटी कोई नहीं दे सकता कि नीतीश कुमार फिर से इधर-उधर नहीं होंगे यानी अब पाला नहीं बदलेंगे.
जब प्रशांत किशोर से पूछा गया था कि क्या देश की राजनीति पर बिहार में हुई सियासी घटनाओं का असर होगा, तो उन्होंने कहा था, ‘मेरे ख्याल से ऐसा नहीं होगा, यह एक राज्य विशेष में हुई घटना है इसलिए इसका असर बिहार तक सीमित होना चाहिए, मुझे नहीं लगता राष्ट्रीय राजनीति पर इसका कोई बड़ा असर पड़ेगा, मैं अपनी राजनीतिक समझ के आधार पर इतना जरूर कह सकता हूं कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव इस फॉर्मेशन में तो नहीं होगा. ’
Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल