पटना, नीतीश कुमार और भाजपा की राहें अलग हो चुकी है, नीतीश जहां अब महागठबंधन के साथ चले गए हैं तो वहीं भाजपा नीतीश पर हमलावर हो गई. इसी कड़ी में भाजपा नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने 17 साल पुराने रिश्ते को तोड़कर विश्वासघात किया. उन्होंने दावा किया कि अमित शाह ने दो दिन पहले नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी, और जब अमित शाह ने उनसे गठबंधन पर पूछा तो उन्होंने कहा कि चिंता वाली कोई बात नहीं है.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा, “दो दिन पहले, अमित शाह ने नीतीश कुमार को फोन किया था, उस समय नीतीश ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. पीएम मोदी ने पिछले 1.5 साल में कई बार नीतीश से बात की, लेकिन उन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की.”
सुशील मोदी का यह बयान नीतीश के उस बयान के बाद सामने आया हैं, जिसमें नीतीश ने सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि “वह साल 2014 में जीते लेकिन, क्या वह 2024 में जीतेंगे.”
नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के बहाने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. वाजपेयी और मोदी के बीच अंतर को लेकर पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि वाजपेयी जी बहुत प्रेम करते थे, उन्हें हम कभी नहीं भूल सकते हैं, उस समय की तो बात ही अलग थी. अटल जी और उस वक्त के लोगों में जो प्रेम था, उसे भूलाए भी भूला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर कुछ नहीं कहना है, हमने उन्हें एक आदमी दिया था, वह तो उनका ही हो गया. यह बात कहकर नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर आरसीपी सिंह पर निशाना साध दिया और मोदी पर बिना कुछ कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया.
नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया, लेकिन उनकी तरफ से जेडीयू को ही खत्म करने की कोशिश की गई. इसलिए हम पुरानी जगह पर लौट गए.
बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…