पटना, बिहार में इस समय सियासी भूचाल आया हुआ है, एक ओर जहाँ मंगलवार को जेडीयू ने अपने सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है वहीं, आरजेडी ने भी विधायक दल की बैठक बुला ली है. कहा जा रहा है कि कल बिहार की राजनीति में कोई बड़ा खेल हो सकता है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी कल अपने विधायक दल की बैठक बुला ली है. ऐसे में, कल का दिन बिहार की राजनीति के लिए बहुत ख़ास रहने वाला है.
बिहार में नए सियासी समीकरण के बाद आरजेडी ऑफिस में हचचल और तेज़ हो गई है, इसी कड़ी में आरजेडी पार्टी कार्यालय में नेताओं का जुटना भी शुरू हो गया है. भले ही आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए साथ आने का निमंत्रन नहीं देने की बात कर रहे हैं और नीतीश कुमार को आरजेडी के बजाए जनता के बीच जाने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन बिहार में बदलते सियासी समीकरण के बीच आरजेडी नेता काफी उत्साहित हो गए हैं और यही वजह है कि आरजेडी कार्यालय में अन्य दिनों की अपेक्षा बहुत ज्यादा गहमा-गहमी है.
इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संजय सिंह मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे, दोनों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की इसके बाद वहां से दोनों नेता निकल गए, उनसे जब इस मुलाक़ात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई बयान नहीं दिया और वहां से चले गए.
बिहार में बदलते समीकरणों को देखते हुए नेताओं पर उत्साह ज्यादा हावी नहीं हो जाए. और खेल बनने से पहले बिगड़ नहीं जाए इसके लिए आरजेडी पहले ही अलर्ट हो गई है. यही वजह है कि आरजेडी ने सभी प्रवक्ताताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. तेजस्वी यादव ने आरजेडी के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. अब तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ही आरजेडी की तरफ से बोलने के लिए अधिकृत हैं, उधर बीजेपी ने भी अपने नेताओं के बयान देने पर रोक लगा दी है. भाजपा ने बिहार में अगले तीन दिनों तक कोई बयान भी बयान देने से मना कर दिया है. इसके साथ ही भाजपा ने आरसीपी सिंह से जुड़े बयान देने पर भी पार्टी नेताओं पर रोक लगा दी है.
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…