नई दिल्ली, कांग्रेस को महज तीन मंत्रिपद मिलने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है. सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास के साथ गाली-गलौंच की और उनपर कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप भी लगाया, जिसके बाद सोमवार देर शाम भक्तचरण दास उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंची है. माना जा रहा है कि भक्तचरण दास तेजस्वी यादव को एक मंत्री पद और देने के लिए मनाने की कोशिश करने गए हैं, कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी को फिलहाल नीतीश सरकार में तीन ही मंत्री पद मिला है, जिससे कांग्रेस नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता भी नाराज़ हैं और इसीलिए वो तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे हैं.
अब जब बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस की तरफ से नीतीश मंत्रिमंडल में तीन ही मंत्री होंगे, जिसमें दो को अभी मौका दिया जाएगा. जबकि एक मंत्रिपद कांग्रेस को अगले मत्रिमंडल विस्तार में दिया जाएगा, बता दें इस बार के मंत्रिमंडल में शकील अहमद खान, और राजेश राम को मंत्री बनाए जाने की बात सामने आ रही है. कांग्रेस पार्टी दलित और अल्पसंख्यक समाज को प्रतिनिधित्व दे रही है, लेकिन सिर्फ तीन मंत्रिपद मिलने से पार्टी नाराज़ है, जिसकी वजह से बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास तेजस्वी को मनाने के लिए उनसे मिलने पहुंचे हैं.
मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी की बात करें तो RJD ‘बड़े भाई’ की भूमिका में नज़र आ रही है, नई सरकार में RJD के 15 मंत्री होंगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU से 11 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा का नाम भी शामिल है.
बिहार में महागठबंधन की नई सरकार में कुल सात दल शामिल हैं, जिसमें JDU, RJD के अलावा कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के मंत्री भी शामिल होंगे.
PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…