पटना, बिहार में आज पूरे दिन राजनीतिक उथल-पुथल मची रही, वहीं, नीतीश कुमार ने एनडीए से अपनी राहें अलग करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफ़ा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक वह साथ रहे, उन्होंने गठबंधन का धर्म निभाया. और सभी विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया, नीतीश ने कहा कि सभी की ये इच्छा थी कि जेडीयू एनडीए गठबंधन से अलग हों. उन्होंने बीजेपी पर जेडीयू को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया, साथ ही ये भी कहा कि भाजपा में उन्हें अपमानित किया जाता था. एनडीए गठबंधन टूटने के बाद नीतीश एक बार फिर महागठबंधन के साथ आ गए हैं.
नीतीश कुमार कल दोपहर दो बजे आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. कुल सात पार्टियों के सहयोग से बिहार में ये महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं, वहीं उनके साथ तेजस्वी यादव भी कल ही शपथ लेने वाले हैं.
वहीं, नई सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर भी खबर आई है. कहा जा रहा है कि नई सरकार में 35 मंत्रियों का एक मजबूत मंत्रिमंडल देखने को मिल सकता है. इसमें दोनों जेडीयू और आरजेडी के खाते में 14 मंत्रालय जा सकते हैं, वहीं कांग्रेस को तीन और लेफ्ट को दो मंत्रालय मिल सकते हैं. जीता राम मांझी की पार्टी को भी एक मंत्रालय दिया जा सकता है, फिलहाल मंत्रिमंडल को लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर चर्चा करनी शुरू कर दी है. नई सरकार में तेज प्रताप यादव को मंत्री बनाया जाएगा.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…