पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संघ का देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है। स्वतंत्रता आंदोलन में उनका कोई लेना-देना नहीं था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को देश का नया पिता बनाए जाने पर भी नीतीश कुमार […]
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संघ का देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है। स्वतंत्रता आंदोलन में उनका कोई लेना-देना नहीं था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को देश का नया पिता बनाए जाने पर भी नीतीश कुमार ने सवाल पूछा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि आजादी की लड़ाई से आरएसएस का कोई लेना-देना नहीं था। हमारे पिता आजादी की लड़ाई में शामिल थे, उनसे हमे स्वतंत्रता आंदोलन की एक-एक बात पता चली। बापू के योगदान को हम लोग कभी नहीं भूल सकते हैं। अभी हाल ही में हमने नए राष्ट्रपति के बारे में सुना है। अखबारों में पढ़ा है। बताइए नए भारत के नए पिता ने देश के लिए क्या किया है। बताइए भारत आगे कहां बढ़ा है। सिर्फ नई टेक्नोलॉजी आ गई है।
#WATCH | They had nothing to do with the fight for Independence. RSS didn't have any contribution towards the fight for Independence…we read about the remark of 'New father of nation'…what has the 'new father' of 'new India' done for nation?: Bihar CM Nitish Kumar
(31.12) pic.twitter.com/5RdJmrasIP— ANI (@ANI) January 1, 2023
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद पर उम्मीदवारी पर कहा कि विपक्ष की तरफ से अगर उनको पीएम पद का चेहरा बनाया जाता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इसके लिए विपक्षी दलों को आपस में बात करनी होगी और उन्हें एकजुट करना होगा। इसके साथ ही नीतीश ने दोहराया कि वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव