Bihar NDA List Lok Sabha Election 2019: बिहार में एनडीए ने प्रदेश की 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू 17, सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी 17 और राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जानें बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए जेडीयू, बीजेपी और लोजपा के उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
नई दिल्लीः बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में 17-17 सीटों पर बीजेपी और जेडीयू, जबकि 6 सीटों पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी. शनिवार को पटना में बिहार एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख नेताओं ने सीटों का ऐलान किया. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.
बिहार के हाई वोल्टेज सीट बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बेगूसराय से सीपीआई के टिकट पर कन्हैया कुमार चुनाव लड़ेंगे. गिरिराज और कन्हैया कुमार के बीच मुकाबला होने वाला है. वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब सीट से टिकट दिया गया है. उल्लेखनीय है कि सीनियर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. दिग्गज नेता शत्रुघ्न सिन्हा की भी टिकट काटकर रविशंकर प्रसाद को दिया गया है.
लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार पार्टी
वाल्मिकी नगर वैद्यनाथ महतो जेडीयू
पश्चिमी चंपारण डॉ. संजय जायसवाल बीजेपी
पूर्वी चंपारण राधा मोहन सिंह बीजेपी
शिवहर रमा देवी बीजेपी
सीतामढ़ी डॉ. वरुण कुमार जेडीयू
मधुबनी अशोक कुमार यादव बीजेपी
झंझारपुर राम प्रीत मंडल जेडीयू
सुपौल दिलेश्वर कामत जेडीयू
अररिया प्रदीप सिंह बीजेपी
किशनगंज महमूद अशरफ जेडीयू
कटिहार दुलाल चंद गोस्वामी जेडीयू
पुर्णिया संतोष कुमार कुशवाहा जेडीयू
मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव जेडीयू
दरभंगा गोपाल जी ठाकुर बीजेपी
मुजफ्फरपुर अजय निषाद बीजेपी
वैशाली वीणा देवी लोजपा
गोपालगंज डॉ. आलोक कुमार सुमन जेडीयू
सीवान कविता सिंह जेडीयू
महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बीजेपी
सारण राजीव प्रताप रूडी बीजेपी
हाजीपुर पशुपति कुमार पारस लोजपा
उजियारपुर नित्यानंद राय बीजेपी
समस्तीपुर रामचंद्र पासवान लोजपा
बेगूसराय गिरिराज सिंह बीजेपी
खगड़िया अभी इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है
भागलपुर अजय कुमार मंडल जेडीयू
बांका गिरिधारी यादव जेडीयू
मुंगेर ललन सिंह जेडीयू
नालंदा कौशलेंद्र कुमार जेडीयू
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद बीजेपी
पाटलिपुत्र राम कृपाल यादव बीजेपी
आरा राज कुमार सिंह बीजेपी
बक्सर अश्विनी कुमार चौबे बीजेपी
सासाराम छेदी पासवान बीजेपी
कराकाट महाबली सिंह जेडीयू
जहानाबाद चंद्रेश्वर कुमार चंद्रवंशी जेडीयू
औरंगाबाद सुशील कुमार सिंह बीजेपी
गया विजय कुमार मांझी जेडीयू
नवादा चंदन कुमार लोजपा
जमुई चिराग कुमार पासवान लोजपा
BJP in-charge for Bihar, Bhupendra Yadav: Nawada MP, Giriraj Singh to contest from Begusarai. #LokSabhaElections2019 https://t.co/gQRJkM0949
— ANI (@ANI) March 23, 2019
मालूम हो कि बीजेपी ने इससे पहले शुक्रवार रात लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी जिसमें 36 उम्मीदवार के नामों और उनके लोकसभा सीट की घोषणा की गई थी. इन 36 उम्मीदवारों में आंध्र प्रदेश के 23, महाराष्ट्र के 06, ओडिशा के 05, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार को टिकट मिला है.
BJP in-charge for Bihar, Bhupendra Yadav: Union Minister Ravi Shankar Prasad to be BJP’s candidate from Patna Sahib.#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/LIVPmAFOLA
— ANI (@ANI) March 23, 2019
इससे पहले बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो और लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी और दूसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार की घोषणा हुई थी. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने की घोषणा की गई है.
उल्लेखनीय है कि आज ही यानी शनिवार 23 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पुर्णिया स्थित रंगभूमि मैदान में जन भावना रैली है. करीब एक बजे कांग्रेस अध्यक्ष चुनावी रैली में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे. इससे पहले बिहार में महागठबंधन ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी.