मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सड़क मार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में 9 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस बोलेरो गाड़ी से यह हादसा हुआ वह बीजेपी नेता मनोज बैठा की बताई जा रही है. मनोज सीतामढ़ी का जिला महामंत्री है. दरअसल 9 बच्चों की मौत जिस बोलेरो से हुई उसके आगे बीजेपी की नेम प्लेट लगी हुई थी. प्लेट पर मनोज बैठा, प्रदेश मंत्री (महादलित मंच) लिखा हुआ था. चश्मदीदों की मानें तो गाड़ी में दो लोग सवार थे, पहला मनोज बैठा और दूसरा उनका ड्राइवर. एक्सीडेंट के बाद दोनों वहां गाड़ी छोड़कर भाग निकले.
कुछ लोगों ने दुर्घटना के बाद मनोज बैठा और ड्राइवर को गाड़ी से निकलते देखा था. दूसरी ओर बीजेपी के बड़े नेता मनोज बैठा के पार्टी से जुड़े होने से इनकार कर रहे हैं. पार्टी के उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि मनोज बैठा नाम का कोई भी व्यक्ति बीजेपी के महादलित मंच का प्रदेश मंत्री नहीं है. बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार शाम मृतक मासूमों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता मनोज बैठा और उनका ड्राइवर इस दुर्घटना का जिम्मेदार है.
तेजस्वी ने कहा कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई. तेजस्वी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बीजेपी से जुड़े होने के कारण अभी तक मनोज बैठा और उसके ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. तेजस्वी का आरोप है कि बिहार सरकार मनोज बैठा को बचाने की कोशिश कर रही है. तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दावा करते हैं कि बिहार शराबबंदी वाला राज्य है तो फिर मनोज बैठा और उसके ड्राइवर को शराब कहां से मिली?
बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, 9 छात्रों की मौत, 24 घायल
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…