बिहार एमएलसी रिज़ल्ट: नतीजों में 9 सीटों पर एनडीए की जीत

बिहार एमएलसी रिज़ल्ट: पटना, बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए बीते दिनों मतदान किए गए थे, और आज उसके नतीजे आ रहे हैं. सुबह तकरीबन आठ बजे से ही मतगड़ना शुरू हो गई है. इसके लिए राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, वहीं, अभी तक […]

Advertisement
बिहार एमएलसी रिज़ल्ट: नतीजों में 9 सीटों पर एनडीए की जीत

Aanchal Pandey

  • April 7, 2022 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बिहार एमएलसी रिज़ल्ट:

पटना, बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए बीते दिनों मतदान किए गए थे, और आज उसके नतीजे आ रहे हैं. सुबह तकरीबन आठ बजे से ही मतगड़ना शुरू हो गई है. इसके लिए राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, वहीं, अभी तक की गिनती में जहाँ नौ सीटें एनडीए के खाते में गई हैं, तो वहीं दो सीटों पर राष्ट्रिय जनता दल और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है.

किस सीट पर कौन चल रहा आगे

बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजों में 9 सीटों पर भाजपा अपनी जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि दो सीट पर राष्ट्रिय जनता दल और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. बता दें सीतामढ़ी में जदयू उम्मीदवार रेखा कुमारी ने दूसरी राउंड की काउंटिंग के बाद जीत हासिल की, हालांकि अभी उनके जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं, मोतिहारी में भी दूसरे राउंड की गिनती चल रही है, जहाँ से निर्दलीय उम्मीदवार महेश्वर सिंह 173 वोट से आगे चल रहे हैं. इसी तरह मधुबनी में भी निर्दलीय प्रत्याशी अंबिका गुलाब यादव आगे चल रही हैं.

कटिहार की बात करें तो भाजपा के अशोक अग्रवाल ने यहाँ से जीत हासिल की है, अशोक अग्रवाल ने दूसरे राउंड की वोटिंग के दौरान 1738 मतों से जीत हासिल की, जबकि यहाँ से राजद के कुंदन यादव को 942 मत मिले तो वहीं, कांग्रेस के सुनील यादव को 801 मत मिले.

वहीं, सहरसा में पहले राउंड की मतगणना के दौरान राष्ट्रिय जनता दल प्रत्याशी 151 वोट से आगे रहे, बता दें अजय सिंह को जहाँ 2907 वोट मिले तो वहीं, नूतन सिंह को 2756 मत मिले.

 

यह भी पढ़ें:

कोरोना XE वैरिएंट : मुंबई में मिला पहला कोरोना का XE वैरिएंट, दो मरीजों में संक्रमण

Advertisement