Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Bihar MLA Anant Singh Raided: बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर पुलिस की छापेमारी, एके-47 समेत कई हथियार बरामद

Bihar MLA Anant Singh Raided: बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर पुलिस की छापेमारी, एके-47 समेत कई हथियार बरामद

Bihar MLA Anant Singh Raided: बिहार के मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के बाढ़ स्थित लदमा गांव में उनके पैतृक घर पर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर एके-47 रायफल समेत कई कारतूस बरामद किए हैं. अनंत सिंह पर भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने का आऱोप है. पुलिस इस मामले में निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में लगी है. वहीं दूसरी ओर अनंत सिंह का आरोप है कि उन्हें बेवजह इस केस में फंसाया जा रहा है. सरकार उन्हें विधायकी का चुनाव लड़ने तक का नहीं छोड़ा है.

Advertisement
Bihar Bahubali MLA Anant Singh on His Surrender
  • August 16, 2019 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पटना. बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने शुक्रवार को बिहार के बाढ़ स्थित लदमा में अनंत सिंह के पैतृक घर पर छापेमारी कर एके-47 समेत कई कारतूस और हथियार बरामद किए हैं. अनंत सिंह का आरोप है कि पुलिस उन्हें बेवजह निशाना बना रही है वे इसके लिए सीएम नीतीश कुमार से बात भी करेंगे. उनका कहना है कि मुंगेर से बीजेपी सांसद ललन सिंह उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ललन सिंह इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के उनके खिलाफ चुनाव लड़ने से नाराज थे. 

आपको बता दें कि पुलिस लंबे समय से अनंत सिंह के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में लगी है. इसी क्रम में शुक्रवार को बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर पर छापेमारी की. जिसके बाद पुलिस ने उनके आवास से एके-47 रायफल समेत अन्य हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है, पुलिस को अनंत सिंह के ठिकानों पर बम होने की भी आशंका थी.

चुनाव का बदला ले रहे हैं ललन सिंह- अनंत सिंह

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से ललन सिंह बीजेपी से चुनाव लड़े. जेडीयू छोड़ने के बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह ने अपनी पत्नी नीलम देवी को मुंगेर से ललन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया. इस तरह ललन सिंह और अनंत सिंह के बीच नाराजगी और बढ़ गई. हालांकि अनंत सिंह की पत्नी चुनाव हार गईं लेकिन ललन सिंह इस बात से काफी नाराज हुए.

अनंत सिंह ने स्थानीय मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ललन सिंह पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ललन सिंह राजनीतिक दुश्मनी का बदला ले रहे हैं. पुलिस उनके कहने पर ही उनके घर पर छापेमारी कर रही है. अनंत सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ कोई एफआईआर और वारंट नहीं है लेकिन फिर भी उनके घर को तोड़ा जा रहा है. 

पुलिस उनकी प्रोपर्टी को तोड़ रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की जा रही है और घर को नहीं तोड़ा जा रहा है. गौरतलब है कि अनंत सिंह के खिलाफ भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पिछले महीने पुलिस ने तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया था जिन्होंने भोला सिंह की हत्या की सुपारी ली थी. शूटर्स ने अनंत सिंह के इस साजिश में शामिल होने की बात कबूली थी.

Sikkim SDF MLAs Join BJP: सिक्किम में बड़ा राजनीतिक उलटफेर, पूर्व सीएम पवन चामलिंग की एसडीएफ के 15 में 10 विधायक बीजेपी में शामिल

Azam Khan Controversial Remarks On Mob Lynching: मॉब लिंचिंग पर सपा सांसद आजम खान का विवादित बयान, बोले- हमारे पूर्वज पाकिस्तान क्यों नहीं चले गए, 1947 के बंटवारे की सजा भुगत रहे हैं मुसलमान

 

Tags

Advertisement