पटना, बिहार में नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार ने विश्वास प्रस्ताव जीत लिया है, दरअसल बहुमत होने के बावजूद सत्ता पक्ष ने मतदान करने की मांग की थी. जबकि भाजपा का कहना था कि जब ध्वनिमत से विश्वास का प्रस्ताव पास हो गया है तो वोटिंग की ज़रूरत क्या है लेकिन वोटिंग हुई और भाजपा […]
पटना, बिहार में नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार ने विश्वास प्रस्ताव जीत लिया है, दरअसल बहुमत होने के बावजूद सत्ता पक्ष ने मतदान करने की मांग की थी. जबकि भाजपा का कहना था कि जब ध्वनिमत से विश्वास का प्रस्ताव पास हो गया है तो वोटिंग की ज़रूरत क्या है लेकिन वोटिंग हुई और भाजपा ने वोटिंग का बहिष्कार किया.
नीतीश ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह अपने फायदे के लिए हिंदू-मुसलमान करते हैं, नीतीश ने भाजपा से सवाल किया कि जब आज़ादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी उस समय आप कहाँ थे. नीतीश ने आगे कहा कि भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद सभी विपक्षी दलों ने उन्हें फोन किया था और कहा था कि उन्होंने ठीक किया. नीतीश ने कहा कि हमने विपक्षी नेताओं से कहा कि 2024 में मिलकर चुनाव लड़ें.
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. नीतीश ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने भाजपा से कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं इसलिए आप ही सीएम बनाएं, लेकिन भाजपा ने कहा कि नहीं आप ही बन जाइए. नीतीश बोले कि उनके ऊपर सीएम बनने का पूरा दबाव दिया गया था, जिसके बाद वो तैयार हुए थे.
फ्लोर टेस्ट के दौरान नीतीश ने कहा कि आजकल सिर्फ दिल्ली (केंद्र सरकार) का प्रचार होता है, वह अपने संबोधन के बीच में बार-बार बोल रहे थे कि वह वहां मौजूद भाजपा विधायकों से कुछ नहीं कह रहे हैं, सारी शिकायतें केंद्र से हैं. नीतीश ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की मांग रखी थी, लेकिन उनकी इस मांग को नहीं माना गया. नीतीश ने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार की वजह से सड़कें नहीं बनी हैं, बल्कि बिहार में 8 साल पहले से भी सड़कें थीं.
Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान