बिहार के पटना में गोली लगने से घायल एक व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के कुछ घंटे बाद उसकी एक आंख गायब पाई गई. डॉक्टरों ने जहां आंख कुतरने के लिए चूहों को जिम्मेदार ठहराया है।
पटना : बिहार में चूहों के कारनामे लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. शवों को कुतरने और शराब पीने के मामले के बाद अब एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) में एक मरीज की आंख गायब पाई गई. जिसके बारे में डॉक्टरों ने कहा कि आंखें चूहों ने कुतर ली हैं. दरअसल, बिहार के पटना में गोली लगने से घायल एक व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के कुछ घंटे बाद उसकी एक आंख गायब पाई गई. डॉक्टरों ने जहां आंख कुतरने के लिए चूहों को जिम्मेदार ठहराया है। अब सवाल यह है कि सरकारी अस्पतालों पर जनता कैसे भरोसा करें ? न सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
1. पटना मेडिकल कॉलेज में ICU में मरीज की आंख चूहा खा गया, आपकी राय
बिहार में अस्पतालों की स्थिति भयावह 21.00%
लूट, भ्रष्टाचार के चलते मरीजों की अनदेखी 48.00%
सरकार चुस्त और सख्त नहीं 28.00%
कह नहीं सकते 05.00%
2. सरकारी अस्पताल कामचोरी, लापरवाही, भ्रष्टाचार के शिकार हैं, आपकी राय
हां 84 .00%
नहीं 15.00%
कह नहीं सकते 01.00%
3. प्राइवेट अस्पतालों के साथ सांठगांठ के कारण सरकारी अस्पताल बदहाल, आपकी राय
हां 77.00%
नहीं 21.00%
कह नहीं सकते 02.00%
4. लोगों के जागरूक नहीं होने से सरकारी अस्पतालों की ऐसी स्थिति, आपकी राय
हां 79.00%
नहीं 18.00%
कह नहीं सकते 03.00%
यह भी पढ़ें :-
बीजेपी को बताया जहरीला सांप, कुत्ते से की तुलना, कांग्रेस और RSS में छिड़ी बहस!