Advertisement

बिहार: 24 घंटे में दो हत्याएं, कानून व्यवस्था बुरी तरह फेल- रविशंकर प्रसाद

पटना, बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने कंकड़बाग कॉलोनी में सेना के जवान की गोली मारकर हत्‍या कर दी है, इस हत्या के 12 घंटे बाद भी हत्यारों का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. हादसे के बाद भाजपा ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा […]

Advertisement
बिहार: 24 घंटे में दो हत्याएं, कानून व्यवस्था बुरी तरह फेल- रविशंकर प्रसाद
  • August 18, 2022 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने कंकड़बाग कॉलोनी में सेना के जवान की गोली मारकर हत्‍या कर दी है, इस हत्या के 12 घंटे बाद भी हत्यारों का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. हादसे के बाद भाजपा ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा बिहार में कानून व्यवस्था बुरी तरह से फेल हो रही है और अपराधी खुले आम घूम रहे हैं.

बता दें, बिहार में बुधवार को हत्याएं हुई, जहाँ सेना के एक जवान की बीते दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं, एक 9वीं के छात्रा की भी सरेआम हत्या कर दी गई. इन दोनों ही हत्याओं को 12 घंटे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक नदारद है अब भी पुलिस मुजरिमों को पकड़ने में नाकाम है.

सेना के जवान की गोली मारकर हत्या

पटना के कंकड़बाग में आर्मी मैन बबलू कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना कंकड़बाग चंदन ऑटोमोबाइल के नजदीक हुई है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर ही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, बता दें अरुणाचल प्रदेश में आर्मी मैन की पोस्टिंग थी. बता दें बिहार में ये एक दिन में इस तरह सरेआम हत्या की ये दूसरी घटना है.

सब्ज़ी विक्रेता की बेटी की सरेराह हत्या

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच राजधानी पटना में कोचिंग से लौट रही एक 9वीं कक्षा की छात्रा को अपराधी ने सरेआम बीच बाजार में गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा जख्मी हो गई, जिसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल, उसका इलाज किया जा रहा है, ये वारदात इंद्रपुरी में हुई है. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और आरोपी अब फरार है. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लड़की को सरेआम गोली मारते हुए नज़र भी आ रहा है.

 

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता

Advertisement